Bengaluru Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज (3 दिसंबर) शाम 7 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस सीरीज के पिछले चारों मैचों में जिस तरह से रनों की बारिश हुई है, उससे कहीं ज्यादा रन आज के मुकाबले में बरस सकते हैं.
दरअसल, पिछले कुछ सालों से यह मैदान बल्लेबाजों के लिए बेहद मददगार रहा है. यहां की पिच सपाट है, जिस पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. बाउंड्रीज भी छोटी हैं, जिसके कारण बल्लेबाजों को छक्के जड़ने में कोई डर नहीं लगता. यहां टी20 में दो सौ का स्कोर बनना आम बात है. इस पिच पर दो सौ का स्कोर चेज़ करना भी ज्यादा मुश्किल साबित नहीं हुआ है.
कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज?
आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह रहेगा. मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और मौसम में नमी भी रहेगी, इससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने के आसार जरूर है लेकिन ओस के कारण यह मदद बेकार हो जाएगी. यानी मुकाबले में जमकर रनों की बरसात होना तय है. इस मैदान पर पिछले आईपीएल के 14 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 बार 180 का स्कोर पार किया है. वर्ल्ड कप 2023 में भी यहां चौके-छक्के पड़े हैं. आज के मैच में भी ऐसा ही नजारा दिखने वाला है.
यहां चेज़ करना होगा आसान
इस मैदान पर अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. सात मुकाबले जो यहां संपन्न हुए हैं, उनमें चेज़ करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. पांच मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. जिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, उसमें भी एक जीत महज एक रन से मिल सकी है. कुल मिलाकर इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना जीत की गारंटी कहा जा सकता है.
3-1 से अजेय बढ़त लिए हुए है टीम इंडिया
भारतीय टीम पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लिए हुए है. यानी इस सीरीज को वह पहले ही अपने नाम कर चुकी है. आज के मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...