IND vs AUS 5th T20I Umpire Reaction: भारतीय टीम ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज़ के पांचवें यानी आखिरी मुकाबले में 6 रनों से हराया. भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड कर टीम के लिए हीरो बने. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कुछ और ही कहते हुए दिख रहे हैं. दरअसल लोग अंपायर को भारत की जीत का असल हीरो बता रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों अंपायर को जीत का हीरो कहा जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. ओवर लेकर आए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद ज़बरदस्त बाउंसर मारी, जो स्ट्राइक पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड सिर के ऊपर से निकल गई, लेकिन उसे लेग अंपाय ने भी वाइड नहीं दी. फिर तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड आउट हो गए और चौथी गेंद पर 1 रन आया. अब ऑस्ट्रेलिया को 2 गेंदों में चाहिए थे 9 रन. स्ट्राइक पर मौजूद नाथन एलिस ने बिल्कुल सीधा शॉट खेला, जो अर्शदीप के हाथ से लगते हुए अंपायर के जा लगा और गेंद वहीं रुक गई, बल्लेबाज़ भागकर सिर्फ 1 रन ही ले सके. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 1 गेंदों में 8 रन बनाने थे और अर्शदीप ने आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन खर्च कर भारत को जीत दिला दी.
आखिरी ओवर में अंपायर के साथ घटी घटना के बाद एक यूज़र ने अंपायर के बारे में लिखा, "अंपायर नाइस फील्डिंग." इसके अलावा बाकी लोगों ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि अंपायर ने बाउंड्री बचा ली. इसी तरह फैंस ने अंपायर को लेकर रिएक्शन दिए और उन्हें भारत की जीत का हीरो बता दिया. यहां देखिए रिएक्शन...
6 रनों से जीती टीम इंडिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी.
ये भी पढ़ें...