IND vs AUS 5th Test Day 1: सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर
India vs Australia 5th Test Day 1: टीम इंडिया सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी एक विकेट गंवाया.
LIVE
Background
IND vs AUS 5th Test Day 1 Live Score: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में शुरू होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में अभी ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है और आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. इससे पहले मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.
पूरी सीरीज पर नजर डालें तो पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी. उसके बाद नंबर आया एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट का, जिसमें कंगारुओं ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की. जब तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में हुआ तो पांचों दिन बार-बार बारिश के दखल के कारण आखिरकार मुकाबला रद्द घोषित करना पड़ा. इसी मैच में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने बढ़िया बैटिंग करते हुए भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था. चौथा टेस्ट मेलबर्न में हुआ, जिसमें 184 रनों से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी.
यह पहले ही तय हो गया था कि टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना मैदान में उतरेगी. इस कारण टीम में एक स्लॉट खाली हुआ था, जिससे शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौजूदा सीरीज में पहली बार खेलने का अवसर मिला है, जो चोटिल आकाशदीप की जगह प्लेइंग इलेवन में आए हैं. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट के लिए मिचेल मार्श को ड्रॉप करते हुए ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका दिया है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. अब तक इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है, 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और केवल एक बार टीम इंडिया जीतने में सफल रही है. भारत की यह जीत करीब 46 साल पहले 1978 में आई थी. भारत इस बार इतिहास को जरूर बदलना चाहेगा.
IND vs AUS 5th Test Day 1: टीम इंडिया 185 रनों के स्कोर पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने भी गंवाया 1 विकेट
सिडनी टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 185 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल 20 रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए हैं. भारत को बुमराह ने विकेट दिलाया.
IND vs AUS 5th Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने भारत को पहला विकेट दिलाया. उस्मान ख्वाजा महज 2 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ओवर में एक विकेट गंवाया.
IND vs AUS 5th Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुमराह-कोंस्टस कर रहे हैं ओपनिंग
ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज हो चुका है. सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग कर रहे हैं. भारत ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा. बुमराह ने इस ओवर में 6 रन दिए.
IND vs AUS 5th Test Day 1 Live Score: पहली पारी में टीम इंडिया 185 पर ऑलआउट
सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. शुक्रवार (03 जनवरी) से शुरू हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं भारत के लिए पंत ने 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
IND vs AUS 5th Test Day 1 Live: भारत का नौवां विकेट गिरा
भारत ने 168 रन के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सैम कोंस्टस को कैच थमा बैठे, उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह अभी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.