IND vs AUS 5th Test Day 1: सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर
India vs Australia 5th Test Day 1: टीम इंडिया सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी एक विकेट गंवाया.
सिडनी टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 185 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल 20 रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए हैं. भारत को बुमराह ने विकेट दिलाया.
जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने भारत को पहला विकेट दिलाया. उस्मान ख्वाजा महज 2 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ओवर में एक विकेट गंवाया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज हो चुका है. सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग कर रहे हैं. भारत ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा. बुमराह ने इस ओवर में 6 रन दिए.
सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. शुक्रवार (03 जनवरी) से शुरू हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं भारत के लिए पंत ने 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
भारत ने 168 रन के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सैम कोंस्टस को कैच थमा बैठे, उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह अभी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वाशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब भारतीय टीम ने 67 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा डटे हुए हैं.
रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारतीय टीम ने 134 रन के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. वाशिंगटन सुंदर अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं और नए बल्लेबाज प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए हैं.
भारतीय टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और अभी रवींद्र जडेजा-वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं. जडेजा ने 17 रन बना लिए हैं और सुंदर अभी 13 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके हैं. भारत को इसी जोड़ी से बड़े स्कोर की उम्मीद है क्योंकि इसके बाद गेंदबाज बैटिंग करने के लिए आएंगे. 61 ओवर में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए हैं.
सिडनी टेस्ट में स्कॉट बोलैंड बहुत शानदार लय में दिखे हैं. उन्होंने पारी के 57वें ओवर में ऋषभ पंत को 40 के स्कोर पर पवेलियन भेजा, फिर नितीश कुमार रेड्डी को गोल्डन डक का शिकार बनाया. भारत ने 57 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. बोलैंड अब तक पारी में 4 विकेट चटका चुके हैं.
ऋषभ पंत ने 40 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया है. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया और कैचपैट कमिंस ने लपका. अब भारत का स्कोर 56.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन हो गया है. नए बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर आए हैं. रवींद्र जडेजा अभी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऋषभ पंत ने 32 रन और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 51 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन हो गया है.पंत-जडेजा की पार्टनरशिप 37 रनों की हो गई है.
टी ब्रेक तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत अब तक भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं, जो 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत-जडेजा ने अब तक मिलकर 111 गेंदों में सिर्फ 35 रनों की पार्टनरशिप की है.
ऋषभ पंत अभी 19 रन और रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. पंत और जडेजा इस पार्टनरशिप में मिलकर 81 गेंद खेल चुके हैं, लेकिन साथ मिलकर उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए हैं. 45 ओवर के खेल में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए हैं.
भारत ने 40 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत अभी 14 रन और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों की पार्टनरशिप अभी 51 गेंद खेलने के बाद केवल 9 रन की हुई है.
भारत ने 36.2 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. 37वें ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए और ओवर की दूसरी गेंद बहुत तेजी से ऋषभ पंत के हेल्मेट पर जा लगी. इस कारण खेल काफी देर तक रुका रहा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी पंत का हाल जाना. पंत अभी 10 रन बना चुके हैं और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली एक बार फिर ऑफ-स्टंप की गेंद पर चकमा खा गए हैं. भारत ने 72 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया. स्कॉट बोलैंड दिन की शुरुआत से ही कोहली को ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद खिला रहे थे. आखिरकार कोहली पारी के 32वें ओवर में चकमा खा गए और स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच थमा बैठे. उन्होंने 17 रन बनाए.
सिडनी टेस्ट में पहले दिन दूसरा सेशन शुरू हो गया है. लंच से पहले आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने 20 रन पर अपना विकेट गंवा दिया था. विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ ऋषभ पंत नए बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं. 28 ओवर के खेल में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं.
चौथे टेस्ट में लंच तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. अब तक केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अपना-अपना विकेट गंवा चुके हैं. अभी विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. लंच की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने 20 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया.
17 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को संभाला है. गिल ने 14 रन और कोहली अभी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों की पार्टनरशिप 33 रनों की हो गई है. 18 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 50 रन हो गया है.
12 ओवर के खेल में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं. 12वें ओवर में शुभमन गिल के खिलाफ LBW की अपील हुई, लेकिन DRS के बाद वो बच गए. शुभमन गिल 9 रन और विराट कोहली अभी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ब्यू वेबस्टर ने उनका कैच लपका. भारतीय टीम ने 17 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया है. नए बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. विराट अपनी पहली ही गेंद पर आउट होने से बचे. शुभमन गिल अभी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है. राहुल फ्लिक शॉट खेलने के चक्कर में सैम कोंस्टस को कैच थमा बैठे. इस तरह भारत ने 11 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. नए बल्लेबाज शुभमन गिल बैटिंग करने आए हैं. यशस्वी जायसवाल अभी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 4 ओवरों में 11 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रमशः 7 और 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी.
बैकग्राउंड
IND vs AUS 5th Test Day 1 Live Score: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में शुरू होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में अभी ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है और आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. इससे पहले मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.
पूरी सीरीज पर नजर डालें तो पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी. उसके बाद नंबर आया एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट का, जिसमें कंगारुओं ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की. जब तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में हुआ तो पांचों दिन बार-बार बारिश के दखल के कारण आखिरकार मुकाबला रद्द घोषित करना पड़ा. इसी मैच में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने बढ़िया बैटिंग करते हुए भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था. चौथा टेस्ट मेलबर्न में हुआ, जिसमें 184 रनों से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी.
यह पहले ही तय हो गया था कि टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना मैदान में उतरेगी. इस कारण टीम में एक स्लॉट खाली हुआ था, जिससे शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौजूदा सीरीज में पहली बार खेलने का अवसर मिला है, जो चोटिल आकाशदीप की जगह प्लेइंग इलेवन में आए हैं. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट के लिए मिचेल मार्श को ड्रॉप करते हुए ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका दिया है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. अब तक इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है, 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और केवल एक बार टीम इंडिया जीतने में सफल रही है. भारत की यह जीत करीब 46 साल पहले 1978 में आई थी. भारत इस बार इतिहास को जरूर बदलना चाहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -