IND vs AUS 5th Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर टीम इंडिया; दूसरी पारी में 141 रनों पर गिरे 6 विकेट
IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 131 रन है. भारत की कुल बढ़त 145 रनों की है.
LIVE
Background
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यह मैच 3 जनवरी से शुरू हुआ था और दूसरे दिन का खेल भी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर के खेल में 9 रन बनाकर एक विकेट गंवा दिया था. वहीं पहले दिन भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी.
सिडनी टेस्ट में पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, इसी के चलते भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्होंने 40 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 और जसप्रीत बुमराह ने भी 22 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड चमके थे जिन्होंने कुल 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. पहले दिन के समाप्त होने तक भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट झटक लिया था.
अब दूसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने से रोकना चाहेगा. पिच पर लंबी घास होने के कारण गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिल रही है, इसलिए यहां रन बनाना आसान नहीं है. इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की प्रवृति को देखते हुए भारत एक बार फिर 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा था.
जसप्रीत बुमराह तोड़ सकते हैं 47 साल पुराना रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 30 विकेट ले चुके हैं. वो पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वो अब ऑस्ट्रेलिया में खेली गई किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. यह रिकॉर्ड अभी बिशन सिंह बेदी के नाम है, जिन्होंने 1977-78 सीरीज में कुल 31 विकेट लिए थे.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म
सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 131 रन है. भारत की कुल बढ़त 145 रनों की है. स्टम्प्स के समय रवींद्र जडेजा 39 गेंद में एक चौके के साथ 08 और वाशिंगटन सुंदर 17 गेंद में 06 रनों पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट झटके. भारत के लिए ऋषभ पंत ने तूफानी बैटिंग की. पंत ने 33 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा
129 रनों पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. नितीश कुमार रेड्डी 21 गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. बोलैंड की यह चौथी सफलता है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 128/5
भारत का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन है. रवींद्र जडेजा 02 और नितीश कुमार रेड्डी 04 रन पर हैं. भारत की कुल बढ़त 132 रनों की है. अब तक केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत आउट हुए हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऋषभ पंत 33 गेंद में 61 रन बनाकर लौटे पवेलियन
124 रनों पर भारत का पांचवा विकेट गिर गया है. तूफानी बैटिंग कर रहे ऋषभ पंत को पैट कमिंस ने आउट किया. पंत 33 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. भारत की कुल बढ़त 128 रनों की है.
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: पंत का ताबड़तोड़ अर्धशतक
ऋषभ पंत ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 31 गेंद में 61 रनों पर हैं. पंत के बल्ले से अब तक 6 चौके और 4 छक्के आए हैं. रवींद्र जडेजा 19 गेंद में दो रन पर हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 124 रन हो गया है.