IND vs AUS Sydney Test: टीम इंडिया सिडनी टेस्ट के लिए तैयार है. लेकिन कप्तानी को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए पहले ही प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी. लेकिन टीम इंडिया को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में रखने से मना कर दिया है. रोहित को प्लेइंग इलेवन में रखने की रिक्वेस्ट की गई थी.
रोहित को लेकर खबर आई थी कि उन्हें सिडनी टेस्ट से आराम दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित को ब्रेक दिया गया है. लेकिन अब इस मामले पर नया एंगल सामने आया है. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक गंभीर ने रोहित को प्लेइंग इलेवन में रखने से मना कर दिया है. रोहित लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे थे. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए थे.
रोहित को प्लेइंग इलेवन में रखने का किसने किया आग्रह -
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को प्लेइंग इलेवन में रखने का आग्रह किया गया था. लेकिन गंभीर ने साफ मना कर दिया. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गंभीर, रोहित और बुमराह मैदान पर साथ दिखाई दिए थे. लेकिन इस दौरान रोहित और गंभीर के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई है. इंफ्लेशनल क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर ने गंभीर से रोहित को प्लेइंग इलेवन में रखने का आग्रह किया था. लेकिन गंभीर इसके लिए तैयार नहीं हुए.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव -
रोहित बाहर हुए तो जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिल सकती है. बुमराह टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी कप्तान थे. टीम इंडिया ने यह मैच जीता भी था. यशस्वी जयसवाल के साथ केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. वहीं शुभमन गिल नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है.
यह भी पढ़ें : BCCI Secretary Devajit Saikia: बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेगा ये दिग्गज! सचिव के नाम पर जल्द लगेगी मुहर