IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटा, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में मामूली बढ़त; डेब्यूटेंट वेबस्टर चमके
IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेट दिया है. टीम इंडिया को पहली पारी में 4 रनों की बढ़त मिली है.
IND vs AUS 5th Test Match: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई है. इसके चलते भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल महफिल लूटी. भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पहला मैच खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा बहुत प्रभावित किया, जिन्होंने कंगारू टीम ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 रन बनाए, लेकिन एक विकेट भी गंवाया था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 9 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन दिन के चौथे ओवर में ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. जब पारी का 12वां ओवर आया तो मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में सैम कोंस्टस और ट्रेविस हेड को चलता किया. कोंस्टस ने 23 रन बनाए और हेड केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए.
डेब्यू में चमके ब्यू वेबस्टर, स्मिथ के साथ दमदार पार्टनरशिप
सीरीज के अंतिम मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को ड्रॉप कर दिया था. उनकी जगह एक अन्य तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका मिला. वो अपने 13 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में कोई विकेट तो नहीं ले पाए, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल महफिल लूटी. उन्होंने अपनी 57 रन की पारी में डट कर बैटिंग की और 5 चौके भी लगाए. जब ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज 39 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे, उस मुश्किल परिस्थिति में वेबस्टर ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 57 रनों की दमदार और महत्वपूर्ण साझेदारी की.
टीम इंडिया की दमदार गेंदबाजी
भारत के लिए सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी हुई. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, लेकिन दूसरे दिन लंच के बाद वो संभावित चोट के कारण ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे. उन्हें ड्रेसिंग रूम में ट्रेनिंग किट में देखा गया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिए. उनके साथ-साथ नितीश कुमार रेड्डी भी चमके, जिन्होंने कप्तान पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क का भी विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: