IND vs AUS 5th Test: सिडनी में भारत की दिल टूटने वाली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी; 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है.
LIVE
Background
IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 3 जनवरी को शुरू हुआ था और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 145 रनों की बढ़त बना ली थी. इस मैदान की पिच गेंदबाजों की भरपूर मदद कर रही है और पहले दो दिन में ही 26 विकेट गिर चुके थे. अब लगता है जैसे तीसरे दिन ही यह मुकाबला समाप्त हो जाएगा.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर डटे हुए थे. भारत ने पहली पारी में 4 रनों की मामूली बढ़त प्राप्त की थी, इसलिए उसकी कुल बढ़त अभी तक 145 रनों की हुई है. दूसरे दिन भारत के लिए ऋषभ पंत सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने महज 33 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 181 रन बनाए थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू स्टार ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक लगाते हुए महफिल लूटी थी. अभी तीसरे दिन भारत के पास 4 विकेट बाकी हैं और वो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 250 का लक्ष्य देना चाहेगा. पिच के मिजाज को देखते हुए यहां 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड ने कहर बरपाया है, जो अब तक दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे दिन भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोट के कारण ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे, जहां वो दिन का खेल समाप्त होने तक भी मैदान में वापस नहीं आ पाए थे. खैर अब भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी से उम्मीद होगी जो विश्व स्तरीय बल्लेबाजी करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
IND vs AUS 5th Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता पांचवा टेस्ट
सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही भारत का WTC के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने का सपना भी टूट गया है. इस मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रनों पर नाबाद लौटे. यह मुकाबला सिर्फ तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की. कंगारू 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल हुए.
IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151/4
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 151 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 11 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 36 गेंद में 4 चौकों की मदद से 32 रन पर हैं. ब्यू वेबस्टर 30 गेंद में 4 चौकों के साथ 30 रन पर हैं. दोनों के बीच 47 गेंद में 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 144/4
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 144 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 18 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 33 गेंद में 4 चौकों की मदद से 32 रन पर हैं. ब्यू वेबस्टर 21 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 रन पर हैं.
IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहद करीब
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 28 रन बनाने हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत हार की कगार पर है. ट्रेविस हेड तेजी से रन बना रहे हैं. वह 29 गेंद में 3 चौकों की मदद से 27 रन पर हैं. ब्यू वेबस्टर 19 गेंद में दो चौकों के साथ 18 रन पर हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 125/4
ट्रेविस हेड तेजी से रन बना रहे हैं. वह 26 गेंद में 3 चौकों की मदद से 25 रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 37 रन बनाने हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत हार की कगार पर है.