IND vs AUS 5th Test: सिडनी में भारत की दिल टूटने वाली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी; 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है.

नीरज शर्मा Last Updated: 05 Jan 2025 08:57 AM
IND vs AUS 5th Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता पांचवा टेस्ट

सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही भारत का WTC के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने का सपना भी टूट गया है. इस मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रनों पर नाबाद लौटे. यह मुकाबला सिर्फ तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की. कंगारू 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल हुए. 

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151/4

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 151 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 11 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 36 गेंद में 4 चौकों की मदद से 32 रन पर हैं. ब्यू वेबस्टर 30 गेंद में 4 चौकों के साथ 30 रन पर हैं. दोनों के बीच 47 गेंद में 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 144/4

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 144 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 18 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 33 गेंद में 4 चौकों की मदद से 32 रन पर हैं. ब्यू वेबस्टर 21 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 रन पर हैं. 

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहद करीब

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 28 रन बनाने हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत हार की कगार पर है. ट्रेविस हेड तेजी से रन बना रहे हैं. वह 29 गेंद में 3 चौकों की मदद से 27 रन पर हैं. ब्यू वेबस्टर 19 गेंद में दो चौकों के साथ 18 रन पर हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 125/4

ट्रेविस हेड तेजी से रन बना रहे हैं. वह 26 गेंद में 3 चौकों की मदद से 25 रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 37 रन बनाने हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत हार की कगार पर है. 

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 119/4

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 119 रन हो गया है. कंगारुओं को अब जीत के लिए महज़ 43 रन बनाने हैं. ट्रेविस हेड 24 गेंद में दो चौकों के साथ 20 रन पर हैं. साथ में ब्यू वेबस्टर 12 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. भारत के लिए अब तक मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ही गेंदबाजी की है. 

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

104 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. सिराज ने सेट उस्मान ख्वाजा को 41 रनों पर पवेलियन भेजा. अभी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 58 रनों की दरकार है. 

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75-3

ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप 17 रन की हो गई है. अब भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 87 रनों की आवश्यकता है.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: सिडनी में 47 साल से नहीं जीता भारत

भारत को अभी सिडनी टेस्ट जीतने के लिए 7 विकेट निकालने होंगे. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी जीत जनवरी 1978 में प्राप्त की थी, तब भारत की कप्तानी बिशन सिंह बेदी कर रहे थे. अब भारतीय टीम के पास मौका है कि 47 साल के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर परचम लहराए.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71-3

तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा अभी 19 रन बनाकर मजबूती से क्रीज पर डटे हैं और दूसरे छोर से उन्हें ट्रेविस हेड का साथ मिल रहा है, जो 5 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब भी जीत के लिए 91 रनों की जरूरत है. भारत की ओर से अभी तक सभी 3 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए हैं.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: भारत को तीसरी सफलता

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को तीसरी सफलता दिला दी है. स्टीव स्मिथ मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए, उनका कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका. अब 10 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन हो गया है. पिछले 6 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा दिए हैं.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: भारत को दूसरी सफलता

ऑस्ट्रेलिया ने 52 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने मार्नस लाबुशेन को 6 रन के स्कोर पर आउट किया. नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब भी जीत के लिए 110 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 111 रन

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. उसे अब भी जीत के लिए 111 रनों की जरूरत है. उस्मान ख्वाजा अभी 9 रन और मार्न्स लाबुशेन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए अभी अक एकमात्र विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया है.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: भारत को पहली सफलता

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है. सैम कोंस्टस 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं और नए बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए हैं. उस्मान ख्वाजा अभी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब भी जीत के लिए 123 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट में 162 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी शुरुआत करते हुए महज 3 ओवर में 35 रन बना डाले हैं. उसे अब भी जीत के लिए 127 रन बनाने हैं.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में 13 रन बटोर लिए है, जिनमें 5 वाइड के रन भी सम्मिलित हैं. उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टस ने पहले ही ओवर से तेज बल्ला घुमाना शुरू किया है.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live:ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 रनों का लक्ष्य

सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 157 रनों परसिमट गई है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज स्कोरबोर्ड में सिर्फ 16 रन जोड़ पाए. स्कॉट बोलैंड ने पारी में कुल 6 विकेट झटके. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने के लिए 162 रन बनाने होंगे.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: स्कॉट बोलैंड का पंजा

स्कॉट बोलैंड ने भारत को दूसरी पारी में नौवां झटका दिया है. मोहम्मद सिराज मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जिनका कैच उस्मान ख्वाजा ने लपका. अब भारत ने 156 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं और उसकी कुल बढ़त 160 रन है. नए बल्लेबाज प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए हैं. यह पारी में स्कॉट बोलैंड का कुल पांचवां विकेट है.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: वाशिंगटन सुंदर आउट

भारत ने अपनी पारी का आठवां विकेट गंवा दिया है, पैट कमिंस ने वाशिंगटन सुंदर को 12 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. भारत ने 156 रन बनाकर आठवां विकेट गंवाया और अब उसकी कुल बढ़त 160 रनों की हो गई है. नए बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह आए हैं.

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live: भारत की कुल बढ़त 150 के पार

तीसरे दिन भारतीय टीम ने 141 रनों के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. भारत ने 36 ओवर में 7 विकेट के नुकसा पर 150 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 154 रनों की हो गई है. रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं और अभी वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज क्रीज पर डटे हैं.

बैकग्राउंड

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 3 जनवरी को शुरू हुआ था और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 145 रनों की बढ़त बना ली थी. इस मैदान की पिच गेंदबाजों की भरपूर मदद कर रही है और पहले दो दिन में ही 26 विकेट गिर चुके थे. अब लगता है जैसे तीसरे दिन ही यह मुकाबला समाप्त हो जाएगा.


दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर डटे हुए थे. भारत ने पहली पारी में 4 रनों की मामूली बढ़त प्राप्त की थी, इसलिए उसकी कुल बढ़त अभी तक 145 रनों की हुई है. दूसरे दिन भारत के लिए ऋषभ पंत सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने महज 33 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.


भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 181 रन बनाए थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू स्टार ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक लगाते हुए महफिल लूटी थी. अभी तीसरे दिन भारत के पास 4 विकेट बाकी हैं और वो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 250 का लक्ष्य देना चाहेगा. पिच के मिजाज को देखते हुए यहां 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा.


ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड ने कहर बरपाया है, जो अब तक दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे दिन भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोट के कारण ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे, जहां वो दिन का खेल समाप्त होने तक भी मैदान में वापस नहीं आ पाए थे. खैर अब भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी से उम्मीद होगी जो विश्व स्तरीय बल्लेबाजी करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.