India vs Australia 5th Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव में है. इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ की थी, लेकिन चार मैचों की समाप्ति के बाद कंगारू 2-1 से आगे हैं. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां व आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत खेली जा रही इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था, जो पर्थ में खेला गया था. फिर एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में कंगारुओं ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. फिर ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. वहीं मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता. अब दोनों टीमें पांचवें व अंतिम टेस्ट में भिड़ेंगी. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट कब खेला जाएगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच शुक्रवार, 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस भारत के समय के अनुसार सुबह 4:40 बजे होगा.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस टेस्ट को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम कर पाएंगे. वहीं एबीपी न्यूज की वेबसाइट abplive.com पर भी आप इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स हासिल कर सकेंगे.