Jasprit Bumrah Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट फिलहाल टक्कर पर चल रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 141 रन बना लिए थे. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जसप्रीत बुमराह का है. वीडियो में दिख रहा है कि उनके जूते से कुछ नीचे गिरा है.


दरअसल कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करके बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है. दावा किया गया है कि बुमराह के जूते से सेंडपेपर गिरा है. लेकिन इस मामले को लेकर किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. बुमराह सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पीठ में दिक्कत की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे. वे इसके बाद लौटकर नहीं आए. बुमराह की पीठ में दिक्कत थी और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.


बॉल टेम्परिंग के मामले में सख्त हैं आईसीसी के नियम -


क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग बहुत ही बड़ा अपराध माना जाता है. इस तरह के मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर फंस चुके हैं. इन दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया गया था. वॉर्नर और स्मिथ दोषी पाए जाने के बाद कुछ वक्त के लिए बैन भी रहे थे. इस दौरान दोनों की काफी आलोचना हुई थी. आईसीसी इस तरह के मामलों को लेकर काफी सख्त है.










यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah: बुमराह खेलेंगे या नहीं, मिल गया अपडेट? जानें हॉस्पिटल पहुंचने के बाद क्या हुआ