IND vs AUS 5th Test: कौन रहा भारत की हार का सबसे बड़ा विलेन? सिडनी में कैसे टीम इंडिया की बत्ती हुई गुल
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी. यहां जानें भारत की हार का सबसे बड़ा विलेन कौन रहा.
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा व अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीता. तीन दिनों के भीतर खत्म हुए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारुओं ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही जहां ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती, वहीं WTC फाइनल में भी प्रवेश कर लिया. यहां इस मैच में भारत के लिए कौन विलेन रहा.
भारत की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार शुभमन गिल रहे. गिल को इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप करके लाया गया था. ऐसे में उनसे बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन गिल ने सभी को निराश किया. गिल ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बनाए. इससे भी बुरा उनके आउट होने का तरीका रहा. दोनों ही पारियों में गिल गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए.
खासकर, दूसरी पारी की बात करें तो भारत ने सिर्फ 59 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. अब ऋषभ पंत और शुभमन गिल क्रीज पर थे. पंत ने काउंटर अटैक शुरू किया. ऐसे में गिल को संभलकर खेलना चाहिए था. पंत टी20 स्टाइल में बैटिंग कर रहे थे. मैच का सिर्फ दूसरा दिन था. गिल को चाहिए था कि वह एक छोर पर संयम दिखाएं और पंत को सिर्फ स्ट्राइक देने का काम करें. मतलब गिल का रोल एक छोर पर विकेट सेव करने का होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने परिस्थिति के विपरीत काम किया.
टीम की दशा खराब होने के बाद भी गिल ने जिम्मेदारी नहीं ली और ब्यू वेबस्टर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए. अगर गिल धैर्य दिखाते और पंत का साथ देते तो स्कोर आसानी से 250 तक जा सकता था. गिल को सिर्फ एक छोर पर चट्टान बने रहना था और प्रॉपर टेस्ट बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन वह ऐसा करने में फेल रहे.