WTC Final Day 1 All Records, Travis Head, Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. खिताबी मुकाबले के पहले दिन कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे. इस दौरान शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ने अकेले कई कीर्तिमान ध्वस्त किए. 


फाइनल मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कंगारुओं का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन है. स्टम्प्स के समय ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 पर नाबाद लौटे. हालांकि, एक समय भारत ने सिर्फ 76 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर कंगारओं ने दमदार वापसी की और पूरा दिन कोई विकेट नहीं गंवाया. इस दौरान ट्रेविस हेड ने अटैकिंग बल्लेबाज़ी की और स्मिथ ने संयम से खेलते हुए एक छोर संभाले रखा.


सबसे तेजी से रन बनाने में ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को पछाड़ा


WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (कम से कम 500 रन)


ट्रेविस हेड- 81.91
ऋषभ पंत- 80.81
जॉनी बेयरस्टो- 68.90
ओली पोप- 66.04


भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)


386 - रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, एडिलेड, 2012
334* - माइकल क्लार्क और माइकल हसी, सिडनी, 2012
288 - रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, सिडनी, 2012
251* - स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड, द ओवल, 2023
239 - रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, एडिलेड 1999


इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज


2674 - डॉन ब्रैडमैन
2082 - एलन बॉर्डर
2057 - विव रिचर्ड्स
1822* - स्टीव स्मिथ
1820 - गारफील्ड सोबर्स


इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी


388 - डॉन ब्रैडमैन और बिल पोंसफोर्ड बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1934
251* - स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बनाम भारत, द ओवल, 2023
243 - डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1930
221 - सिडनी ग्रेगरी और हैरी ट्रॉट बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1896
214 - माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2013


120 से ज्यादा की औसत से ओवल में रन बना रहे स्टीव स्मिथ


स्टीव स्मिथ ने ओवल में अब तक 6 पारियों में 121.50 की शानदार औसत के साथ 486 रन बनाए हैं. 


नवंबर 2022 से टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड के आंकड़े


नवंबर 2022 से टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोला है. इस दौरान 14 पारियों में हेड ने 82.36 की औसत से  906 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और दो शतक निकले हैं. 


ये भी पढ़ें...


WTC Final: अश्विन को न खिलाने पर सुनील गावस्कर ने उठाया बड़ा सवाल- बोले AUS में पांच बाएं हाथ के बैटर...