IND Vs AUS A: शुभमन-मयंक की पारियों की बदौलत मजबूत स्थिति में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया A को लगा झटका
IND Vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया A के दो खिलाड़ी इस मैच में कनकशन का शिकार हो चुके हैं. दूसरी पारी में भारत के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे तीन दिनों के प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन डिनर ब्रेक तक भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. डिनर ब्रेक तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 308 रन की हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है. ग्रीन के बाद हैरी कोंवे कनकशन का शिकार होकर मैच से बाहर हो गए हैं.
हैरी कोंवे के स्थान पर मार्क स्टीकेटी को आखिरी दो दिन के खेल के लिए टीम में शामिल किया गया. ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज कोंवे पर भारत के चौतरफा तेज आक्रमण की ओर से बाउंसरों की बौछार झेलनी पड़ी. उन्हें पहले दिन के खिल के आखिर में सिर में गेंद लगी.
इससे पहले कैमरन ग्रीन और विल पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ मौजूदा मैचों में कनकशन का शिकार हो चुके हैं. ग्रीन को शुक्रवार को अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी जबकि कोंवे में देर से कनकशन के लक्षण पाये गए. पुकोवस्की और ग्रीन पहले टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं.
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
प्रैक्टिस मैच की बात करें तो दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. भारत की शुरुआत हालांकि खराब रही और पृथ्वी शॉ सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला.
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप हुई. शुभमन गिल ने 78 गेंद में 65 रन की पारी खेली. मयंक अग्रवाल भी अच्छा खेले और उन्होंने 62 रन बनाए. डिनर ब्रेक तक हनुमा विहारी 57 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कप्तान रहाणे 26 रन पर नाबाद हैं.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बुमराह के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ने 194 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 108 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इंडिया को पहली पारी में 86 रन की बढ़त मिली.
कप्तान कोहली का मुरीद हुए ग्रेग चैपल, कहा- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसे हैं विराट