IND Vs AUS A: इंडिया ने किए चौंकाने वाला बदलाव, कोहली समेत ये खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा
IND Vs AUS A: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लेकिन टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में इंडियन क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान में उतरी है और उनकी अनुपस्थिति में अंजिक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में प्रैक्टिस मैच के लिए कई चौंकाने वाले बदलाव हुए हैं.
टीम मैनेजमेंट ने प्रैक्टिस मैच में किसी भी स्पिन गेंदबाज को नहीं खिलाने का फैसला लिया. पहले प्रैक्टिस मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल दोनों ही खिलाड़ियों को इस मैच में भी मौका मिला है.
मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. नंबर तीन पर शुभमन गिल आएंगे क्योंकि चेतेश्वर पुजारा को भी आराम दिया गया है. नंबर चार पर अंजिक्य रहाणे और नंबर पांच का जिम्मा हनुमा विहारी के पास रहेगे. रिषभ पंत और साहा दोनों ही खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच का हिस्सा हैं.
चार तेज गेंदबाजों को मिला मौका
टीम में चार तेज गेंदबाजों को रखा गया है. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज प्रैक्टिस मैच में खेल रहे हैं, जबकि उमेश यादव को आराम देने का फैसला किया गया है.
पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से बाहर रह सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी 6 मैच खेले हैं और टेस्ट सीरीज से पहले इन्हें आराम देने की जरूरत थी.
ऑस्ट्रेलिया A में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है. हेनरिक्स चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया A की कमान एलेक्स कैरी संभाल रहे हैं. टेस्ट सीरीज के मद्देनज़र जो बनर्स और हैरिस के प्रदर्शन पर इस मुकाबले में सबकी नज़रें हैं.
Playing XI
ऑस्ट्रेलिया ए: जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, एलेक्स केरी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन मैकडरमोट, कैमरून ग्रीन, निक मैडिन्सन, विल सदरलैंड, सीन एबट, हैरी वेवे, मार्क स्टीकेटी और मिशेल स्वेपसन.
भारत टीम: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), साहा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.
रन बचाने के लिए 'सुपरमैन' की तरह हवा में उड़ा खिलाड़ी, वायरल हो रहा है वीडियो