ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे डे नाइट प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन क्रिकेट टीम चायकाल के बाद 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.


कप्तान अंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. मयंक अग्रवाल महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने शुभमन गिल के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. शुभमन गिल ने 43 रन बनाए जबकि पृथ्वी शॉ ने 40 रन की पारी खेली.


हनुमा विहारी एक बार फिर से नंबर चार बल्लेबाजी करने आए, पर वह 15 रन ही बना पाए. अंजिक्य रहाणे चार रन बनाकर और रिषभ पंत 5 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. पिछले प्रैक्टिस मैच के हीरो साहा 0 रन पर ही पवेलियन लौट गए.


बुमराह ने किया कमाल


नवदीप सैनी ने सिर्फ चार रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी खाता खोलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया ने 123 के स्कोर पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद बुमराह ने सिराज के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया.


बुमराह ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. बुमराह ने 55 रन की पारी खेली. बुमराह को सिराज का अच्छा साथ मिला और उन्होंने 23 रन बनाए. इन दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एबॉट और जेक ने तीन-तीन विकेट लिए.


बता दें कि टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच में कप्तान विराट कोहली के अलावा केएल राहुल, आर अश्विन, कुलदीप यादव और उमेश यादव को आराम देने का फैसला किया था. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से शुरू होगा.


IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में होगा बदलाव, कोच ने इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी के संकेत दिए