India vs Australia, Adam Gilchrist: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज होगी. वहीं अब इस टेस्ट श्रृंख्ला से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा दावा किया है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि इस बार भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करेगी.


गिलक्रिस्ट ने कहा ऑस्ट्रेलिया जीतेगी टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस बार हमारे पास जबरदस्त टीम और प्लेइंग इलेवन है. हम 2004 में जिस टीम के साथ गए थे उसमें और अभी में काफी समानताएं है’.


गिलक्रिस्ट ने कहा कि ‘उस समय हमने अपनी मानसिकता को बदले की कोशिश की थी. मुझे यह देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम ऐसा करती है या नहीं. भरात दौरे पर ज्यादा कुछ न खोजे बस अपने स्पिन बॉलर्स में बदलाव करते रहे. मुझे उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम 2004 का करिश्मा फिर से दोहराएगी और यह श्रृंख्ला अपने नाम करेगी’. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी.  


ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिट रहने पर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.


भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल


पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद


यह भी पढ़ें:


ICC Test Rankings: T20 के बाद टेस्ट में भी नंबर-1 बनी टीम इंडिया, देखिए किस स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया