- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
IND Vs AUS 1st Test Day 2 Live Score Updates: भारत के पास 53 रनों की लीड, पृथ्वी शॉ हुए आउट
IND Vs AUS 1st Test Day 2 Live Score Updates: भारत के पास 53 रनों की लीड, पृथ्वी शॉ हुए आउट
IND Vs AUS, Adelaide Test, Day 2 Live Score Updates: डिनर ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाज बेहद ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अश्विन ने ना सिर्फ दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लिया है, बल्कि हेड को भी पवेलियन वापस भेज दिया है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
18 Dec 2020 05:06 PM
दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें पेट कमिन्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया. फिलहाल भारतीय टीम ने दूसरी पारी में पांच ओवर में 9 रन बना लिए हैं.
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया. भारत ने अपनी पहली पारी में 244 बनाए थे. इस लिहाज से उसे आस्ट्रेलिया पर 53 रनों की अहम बढ़त मिली है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन बनाए. उन्होंने 99 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे. मार्नस लाबुशैन ने 47 रनों का योगादान दिया। इन दोनों के अलावा कैमरून ग्रीन (11) और मिशेल स्टार्क (15) और नाथन लॉयन (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके. स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों पर एक रन बनाया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए. उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट भी गिर गया है. उसका स्कोर 167 हुआ है. अभी भी वह भारत की पहली पारी के स्कोर से 76 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिर गए हैं. अब भी वह भारत की पहली पारी से 80 रन पीछे है. टीम इंडिया की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी आर अश्विन की रही है. उन्होंने चार बल्लेबाजों को आउट किया है.
ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक दो झटके लगे हैं. उमेश यादव ने लाबुशेन को आउट कर दिया है. उन्होंने 119 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली है. इसके बाद पैट कमिंस को भी उन्होंने चलता किया.
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर गया है. मिशेल स्टार्क रन आउट हो गए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल होती दिख रही है. फिलाहल वह 101 रन पीछे है.
पहले टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया 98 रन बनाकर अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो चुका है. अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की पहली इनिग्स के स्कोर से 142 रन पीछे है. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं जबकि उमेश यादव को दो विकेट मिले हैं.
चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन और पेन बल्लेबाजी करने आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई अब भी टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 152 रन पीछे है और उसने अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए हैं. यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी कैसे आगे बढ़ती है यह काफी हद तक लाबुशेन पर निर्भर करेगा. चायकाल के बाद भारत के लिए बुमराह और उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे हैं.
चायकाल तक टीम इंडिया ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 92 रन है. लाबुशेन 103 गेंद में 46 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं, जबकि पेन ने दो चौकों की मदद से 9 रन बनाए हैं. दूसरा सेशन पूरी तरह से अश्विन के नाम रहा जिन्होंने 11 ओवर की गेंदबाजी में स्मिथ समेत तीन अहम विकेट चटकाए. दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी दबाव होगा.
45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन है. लाबुशेन 43 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं, जबकि पेन ने एक बाउंड्री लगाई है. मोहम्मद शमी बेहद शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, पर उन्हें विकेट नहीं मिल पाया है. अश्विन अब तक 10 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. कैमरून ग्रीन 11 रन बनाकर अश्विन का तीसरा शिकार बन गए हैं. कोहली ने ग्रीन का बेहद ही शानदार कैच पकड़ा. महज 79 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में टीम इंडिया के स्कोर से अभी 165 रन पीछे है. लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद कायम है और वह 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पेन के ऊपर कप्तानी पारी खेलने का दबाव होगा.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके हैं, बल्कि बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके भी नहीं दिए. 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 71 रन है. लाबुशेन 74 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ग्रीन ने 15 गेंद में पांच रन बनाए हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बेहद दबाव बना रखा है. इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया दूसरे दिन का दूसरा सेशन अपने नाम करने में कामयाब रही है.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक और तगड़ा झटका दे दिया है. हेड 7 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर उन्हीं के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन है. लाबुशेन ने 39 रन बनाकर एक छोर संभाला हुआ है. लाबुशेन का साथ देने के लिए डेब्यू कर रहे कैमरून ग्रीन क्रीज पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मुश्किल में नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया इंडिया से 183 रन पीछे है और उसने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. स्मिथ का आउट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. लाबुशेन ने अब तक 37 रन बनाए जरूर हैं पर उन्हें दो जीवनदान मिल चुके हैं और वह उस तरह की लय में नहीं नज़र आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें पिछले साल एशेज के बाद से जाना जा रहा है. हेड भी अश्विन के खिलाफ मुश्किल में नज़र आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 61 रन है.
स्मिथ के टेस्ट करियर की पिछली 50 पारियों में पहला मौका है जब वह महज एक रन पर आउट हुए हैं. इससे पहले स्मिथ 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब कमाल करने से चूक गए. टीम इंडिया के पास पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत करने का अच्छा मौका है.
ऑस्ट्रेलिया टीम बेहद मुश्किल फंस गई है. स्टीव स्मिथ को एक रन पर ही अश्विन ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम स्मिथ के आउट होने के बाद बेहद मुश्किल में नज़र आ रही है. लाबुशेन का साथ देने के लिए अब हेड क्रीज पर आए हैं.
बुमराह और शमी की जोड़ी ने स्मिथ और लाबुशेन पर बेहद दबाव बना रखा है. 26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 42 रन है. लाबुशेन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने अब तक सिर्फ एक रन बनाया है. अगर फील्डर्स का साथ गेंदबाजों को मिल जाता तो अब तक ऑस्ट्रेलियाई पारी बेहद मुश्किल में पड़ गई होती.
टीम इंडिया बेहद ही खराब फील्डिंग कर रही है. लाबुशेन को अब तक दो मौके दिए जा चुके हैं. पृथ्वी शॉ ने लाबुशेन का बेहद आसान कैच छोड़ दिया है. विराट कोहली के सामने भी स्मिथ का एक थोड़ा मुश्किल कैच लेने का मौका था, लेकिन वह चूक गए. बुमराह की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बेहद परेशानी हो रही है.
डिनर ब्रेक के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने संभलकर खेलना शुरू किया है. स्मिथ 16 गेंद पर सिर्फ एक रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि बुमराह को एक और चौका जड़ने के बाद लाबुशेन 21 रन पर पहुंच गए हैं. लाबुशेन अपनी पारी में अब तक पांच चौके लगा चुके हैं. 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है. दूसरे सेशन में भारत की ओर से बुमराह और शमी गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं.
डिनर ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन और स्मिथ मैदान पर लौट आए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी दूसरे सेशन में गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू करेगा. लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने अभी एक रन बनाया है.
डिनर ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और भी खराब हो सकती थी अगर बुमराह लाबुशेन का कैच पकड़ने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेशन में लाबुशेन और स्मिथ से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. अगर दूसरे सेशन में टीम इंडिया इन दोनों खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाब हो जाती है तो फिर मैच पर उसका पलड़ा भारी हो जाएगा. डिनर ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों और लाबुशेन-स्मिथ के बीच बेहद ही कड़ी टक्कर की उम्मीद है.
दूसरे दिन का डिनर ब्रेक हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 35 रन है. लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने अपना खाता खोला है. भारत की तरफ से बुमराह ने दोनों विकेट लिए हैं. इस सेशन में कुल 6 विकेट गिरे इसलिए गेंदबाजों के लिहाज से इसे काफी अच्छा कहा जा सकता है. दूसरे सेशन में दबाव ऑस्ट्रेलियाई टीम पर होगा.
बुमराह ने लाबुशेन का बेहद ही आसान कैच छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन हो सकता था और मेजबान बड़ी मुश्किल में फंस जाते. शमी बेहद ही निराश दिखाई दिए. बुमराह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है. वेड के बाद बर्न्स भी बुमराह का शिकार हो गए हैं. बर्न्स ने आउट होने से पहले 8 रन बनाए. बर्न्स भी LBW आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन है. स्टीव स्मिथ अब बल्लेबाजी करने आए हैं. लाबुशेन 12 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हुए हैं.
वेड के आउट होने के बाद लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए हैं. लाबुशेन ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया है और तीन चौके जड़ दिए हैं. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रन है. लाबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे बर्न्स ने 8 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. बुमराह ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए वेड को LBW आउट किया. वेड ने आउट होने से पहले 51 गेंद में 8 रन बनाए. वेड ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस भी लिया था, लेकिन बुमराह की गेंद विकेट से ठकरा रही थी, इसलिए थर्ड अपांयर ने फील्ड अपांयर के फैसले को सही ठहराया. इसे टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है.
भारतीय बल्लेबाजों की राह पर चलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स भी बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 16 रन बनाए हैं. वेड 8 रन बनाने के लिए 50 गेंद खेल चुके हैं, जबकि बर्न्स ने 34 गेंद पर 7 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 12 रन बना लिए हैं. मोहम्मद शमी ने 10वें ओवर की गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो बर्न्स और मैथ्यू वेड बल्लेबाजी का जिम्मा संभाले हुए हैं. दोनों ने क्रमश: 5 और 6 रन बनाए हैं. पहली पारी में भारत ने 244 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बेहद ही संभलकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 8 ओवर में 10 रन बनाए हैं. वेड 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि बर्न्स तीन रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. भारत के लिए बुमराह और उमेश यादव ही अब तक गेंदबाजी का जिम्मा संभाले हुए हैं. उमेश यादव राउंड द विकेट से गेंदबाजी कर वेड को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.
13 गेंद खेलने के बाद बर्न्स भी अपना खाता खोलने में कामयाब हो गए हैं. बुमराह की गेंद पर बर्न्स ने अपना खाता खोला. इंडियन पारी को 244 रन समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपने ओपनर्स से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. अगर ओपनर्स ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो वह काफी मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगी. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है.
चार ओवर के बाद मैथ्यू वेड ने चौका लगाकर अपना और ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला है. पहले चार ओवर में उमेश यादव और बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को खाता खोलने का मौका नहीं दिया. पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन है. वेड ने सभी पांच रन बनाए हैं, जबकि बर्न्स ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है.
टीम इंडिया के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. पहले तीन ओवर में बुमराह और उमेश यादव की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका नहीं दिया है. वेड और बर्न्स दोनों ही शुरुआत में बेहद संभलकर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जो बर्न्स और मैथ्यू वेड पारी का आगाज करने मैदान पर आए हैं. कप्तान विराट कोहली ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए उमेश यादव को गेंदबाजी की कमान दी है. देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह और शमी में से कौन सा गेंदबाज दूसरा ओवर लेकर आता है. अपने पहले ओवर में उमेश यादव अच्छी लाइन और लैंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया पहले दिन आखिरी सेशन में एक वक्त तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नज़र आ रही थी. लेकिन कोहली का विकेट गिरने के बाद इंडिया ने आखिरी 6 विकेट महज 51 रन के भीतर गंवा दिए. भारत की तरफ से कोहली एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने चार और कमिंस ने तीन विकेट लिए.
टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 244 रन पर सिमट गई है. मोहम्मद शमी कमिंस की गेंद पर बेहद आसान कैच देकर आउट हुए. टीम इंडिया ने दूसरे दिन महज 11 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को इंडिया के बाकी बचे चार विकेट लेने में पांच ओवर गेंदबाजी भी नहीं करनी पड़ी. बुमराह चार रन बनाकर नाबाद रहे.
उमेश यादव भी कोई कमाल करने में नाकाम रहे. उमेश यादव 6 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. स्टार्क इस पारी में अब तक चार विकेट हासिल कर चुके हैं. टीम इंडिया का अब 250 के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है. उमेश यादव के आउट होने के बाद इंडिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन है.
कमिंस की गेंद पर उमेश यादव ने चौका जड़ा है. उमेश यादव फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जड़ चुके हैं. साहा और अश्विन के आउट होने के बाद इंडिया की सारी उम्मीदें उमेश यादव से ही हैं, क्योंकि बुमराह और शमी को अच्छी बल्लेबाजी के लिए नहीं जाना जाता है.
टीम इंडिया बुरी मुसीबत में फंस गई है. अश्विन के बाद साहा भी स्टार्क की गेंद पर पेन के हाथों कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. साहा अपने कल के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्टार्क ने पारी में तीसरा विकेट हासिल कर लिया है. इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 235 रन है.
अश्विन के आउट होने के बाद साहा का साथ देने के लिए उमेश यादव क्रीज पर आए हैं. उमेश यादव को बड़ी शॉट लगाने के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में उमेश यादव अपने छक्कों की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिन का दूसरा ओवर स्टार्क लेकर आए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन है.
पैट कमिंस ने दूसरे दिन की तीसरी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. अश्विन अपने 15 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाए और पेन के हाथों में कैच थमा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे बहुत ही बेहतरीन शुरुआत कहा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस दूसरे दिन की शुरुआत में बॉलिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. आर अश्विन 15 रन पर नाबाद हैं और वह स्ट्राइक लेंगे. दूसरे छोर पर साहा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. कमिंस ने पहले दिन बेहद कसी हुई गेंदबाजी की है.
दूसरे दिन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने अपने तेज गेंदबाजों से काफी देर तक बात की है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान शास्त्री बुमराह, शमी और उमेश यादव से पिंक गेंद के साथ बात करते हुए दिखाई दिए. अब से कुछ देर बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होने जा रहा है.
साहा और अश्विन दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए हैं और कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है. टीम इंडिया को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से अच्छी पारी खेलेंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर टीम इंडिया पहली पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब होती है तो वह एडिलेड टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाब हो सकती है.
दूसरे दिन का खेल शुरू होने में अब सिर्फ 20 मिनट का वक्त बाकी है. टीम इंडिया को उम्मीद है कि अगर वह पहली पारी में 300 रन बनाने में कामयाब हो जाती है तो ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ जाएगी. टीम इंडिया ने हालांकि स्वीकार किया है कि पहले दिन आखिरी सेशन में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंचा है.
बैकग्राउंड
IND Vs AUS, Adelaide Test Day 2 Live Score Updates: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल का अंत होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए हैं.
दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे आर अश्विन और 9 रन बनाकर खेल रहे साहा के कंधों पर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने का जिम्मा होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश टीम इंडिया को जल्द से जल्द समेटने की होगी.
पहले दिन के खेल की बात करें तो टीम इंडिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 32 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन वापस लौट चुके थे. पुजारा ने हालांकि 43 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की पारी को संभालने की कोशिश की.
पहले सेशन में टीम इंडिया उस वक्त अच्छी स्थिति में नज़र आ रही थी जब कप्तान विराट कोहली 74 रन बनाकर अंजिक्य रहाणे के साथ बढ़ी पार्टनरशिप की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन तभी कोहली रनआउट हो गए.
कोहली का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में शानदार तरीके से वापसी की और स्टार्क ने रहाणे का, जबकि हेजववुड ने विहारी का विकेट हासिल कर लिया. आर अश्विन और साहा ने हालांकि इसके बाद पहले दिन कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. वहीं नॉथन लिएन ने विराट कोहली का विकेट मिलने को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी राहत बताया.