IND Vs AUS 1st Test, Day 1, Dinner Break: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले सेशन में ही बनाई मजबूत पकड़
IND Vs AUS 1st Test, Day 1, Dinner Break: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन पहले सेशन में कप्तान कोहली का यह फैसला गलत साबित होता दिखाई दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट में डिनर टाइम तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं. भारत ने पृथ्वी शॉ (0) और मयंक अग्रवाल (17) के विकेट गंवाए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 25 ओवरों का सामना करते हुए 1.64 के औसत से रन बटोरे हैं. चेतेश्वर पुजारा 17 और कप्तान विराट कोहली 5 रनों पर नाबाद हैं. पुजारा ने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों का सामना किया है जबकि कोहली ने 22 गेंदों का सामना किया है.
अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक अग्रवाल क साथ पारी की शुरुआत करने आए शॉ पारी की दूसरी गेंद पर ही मिशेल स्टार्क द्वारा बोल्ड कर दिए गए.
मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोस हाजलेवुड की अनुशासित तिकड़ी के आगे संघर्षरत भारतीय बल्लेबाजों ने पैर जमाने का प्रयास शुरू किया. मयंक और चेतेश्वर पुजारा सम्भलकर खेल रहे थे.
बेहद धीमी रही भारतीय बल्लेबाजी
स्कोर धीरे-धीरे बेहतरी की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन तभी दुनिया के नम्बर-1 टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने 32 के कुल योग पर मयंक को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. मयंक ने 40 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए. इसके बाद पुजारा का साथ देने कप्तान कोहली आए, जो इस चार मैचों की सीरीज का पहला और अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं. इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के अवसर पर परिजनों के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.
पुजारा और कोहली ने इसके बाद हालांकि टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया लेकिन दोनों ने काफी धीमी बैटिंग की है. दोनों ने मयंक के आउट होने के बाद सात ओवर खेले हैं और सिर्फ नौ रन बनाए हैं.
IND Vs AUS: विराट कोहली के लकी चार्म के भरोसे है टीम इंडिया, जानें क्या यह बात करेगी काम