IND Vs AUS 1st Test: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, सीरीज में 1-0 से आगे हुआ ऑस्ट्रेलिया

IND Vs AUS, Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दे दी है. टीम इंडिया के लिए यह हालिया समय की सबसे शर्मनाक हार है. चार टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से बढ़त बना चुका है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Dec 2020 01:35 PM
ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज में आगे इंडिया की मुश्किलें बढे़ेंगी ही क्योंकि विराट कोहली पहले मैच के बाद इंडिया वापस लौट रहे हैं. रोहित शर्मा की भी दूसरे टेस्ट में वापसी नहीं होगी. इसके अलावा मोहम्मद शमी की चोट ने टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ा दी है. अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया के लिए अगले तीन मैच बहुत बड़ी चुनौती साबित होने वाले हैं.
बर्न्स ने छक्के लगाकर टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मात दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट से एडिलेड टेस्ट को जीतने में कामयाब रही. बर्न्स 51 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया को बेहद आसानी से जीत दिला दी. टीम इंडिया के लिए यह हालिया समय की सबसे करारी हार है.
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. लाबुशेन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अश्विन की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 8 रन की जरूरत है. बर्न्स 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ बर्न्स का साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है. 33 रन बनाकर रन आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन है. लाबुशेन अब क्रीज पर आए हैं. बर्न्स एक छोर पर 35 रन बनाकर डटे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब सिर्फ 20 रन चाहिए हैं. बर्न्स ने 33 और वेड ने 35 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं दोनों ही खिलाड़ियों ने पांच-पांच चौके जड़े हैं. भारत का कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डालता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.
वेड और बर्न्स जिस अंदाज के खेल रहे हैं उससे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इंडिया को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात देगा. ऐसा लग ही नहीं रहा है कि जिन दो खिलाड़ियों को बुमराह ने बेहद सस्ते में पहली पारी में आउट किया था उन्हें किसी तरह की परेशानी हो रही हो. थोड़ी देर पहले ही टीम इंडिया इस पिच पर 36 रन ही बना पाई और ये दोनों खिलाड़ी बिना किसी नुकसान के 55 रन बना चुके हैं और जीत से सिर्फ 35 रन दूर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 50 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 40 रन और चाहिए. मैथ्यू वेड 31 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि बर्न्स 18 रन बना चुके हैं. विराट कोहली बुमराह से लगातार गेंदबाजी करवा रहे हैं, पर वह भी कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
वेड और बर्न्स रन बनाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. मैथ्यू वेड 29 रन बना चुके हैं, जबकि जो बर्न्स ने 16 रन बनाए हैं. वेड 5 चौके बना चुके हैं, जबकि बर्न्स ने तीन चौके लगाए हैं. उमेश यादव को हटाकर विराट कोहली ने अश्विन को गेंदबाजी के लिए लगाया है.
90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. वेड ने 23 गेंद पर 20 रन बनाए हैं और तीन चौके जड़े हैं, जबकि बर्न्स दो चौकों की मदद से 8 रन बना चुके हैं. उमेश यादव बिल्कुल भी असरदार नहीं दिख रहे हैं. टीम इंडिया के लिए उम्मीद की कोई किरण नज़र नहीं आ रही है. टीम इंडिया के आत्मविश्वास पर इस हार से जो चोट लगेगी उससे पूरी सीरीज में उबर पाना मुश्किल होगा.
डिनर ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो गई है. टीम इंडिया मैच से लगभग बाहर हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रन की जरूरत है और वेड शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. शमी के अनफिट होने की वजह से टीम इंडिया के सामने गेंदबाजी की समस्या भी खड़ी हो गई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी सत्र में टेस्ट मैच को खत्म करने की कोशिश करेगी. वेड ने पहली पारी में अपने अंदाज से अलग खेलने की कोशिश की थी और वह सिर्फ 8 रन बना पाए थे. लेकिन अब उनके सामने लक्ष्य बेहद छोटा है और उन्होंने पांच ओवर के खेल में ही तीन चौके जड़कर अपनी इरादे जाहिर कर दिए है. वेड जल्द से जल्द मैच को खत्म करना चाहेंगे.
तीसरे दिन का डिनर ब्रेक हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. वेड 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह तीन चौके जड़ चुके हैं. जो बर्न्स ने अभी अपना खाता नहीं खोला है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब सिर्फ 75 रन की जरूरत है. उमेश यादव ने तीन ओवर गेंदबाजी की, जबकि बुमराह ने दो ओवर.
वेड ने आक्रमक अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया है. वेड 11 गेंद में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने दो चौके जड़े हैं. बर्न्स ने अभी तक खाता नहीं खोला है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब सिर्फ 82 रन की जरूरत है. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड और जो बर्न्स बल्लेबाजी करने आए हैं. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे हैं. मोहम्मद शमी गेंदबाजी करेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. तीसरे दिन चायकाल से पहले ही यह टेस्ट मैच खत्म हो सकता है.
टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा पार नहीं कर पाया. अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जबकि विहारी 8 रन बनाने में कामयाब रहे. पुजारा, रहाणे और अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, जबकि कमिंस 21 रन देकर चार विकेट लेने में कामयाब रहे.
महज 36 रन पर भारतीय पारी समाप्त हो गई है. कमिंस की गेंद मोहम्मद शमी की कलाई में लगी और वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया का यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूनतम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच में जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 90 रन की चुनौती है. भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया है.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 62 रन की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया ने ऐसा सपने में भी सोचा होगा कि तीसरे दिन उसका इतना बुरा हाल होने वाला है. टीम इंडिया के पास दूसरी पारी में कुल बढ़त 100 रन की भी नहीं हुआ है और अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. उससे बड़ी बात यह है कि इंडियन क्रिकेट टीम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा है.
टीम इंडिया ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. 30 रन पर इंडिया के 9 खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में इंडिया का न्यूनतम स्कोर 42 रन है. इंडिया उस लक्ष्य के करीब भी पहुंचती हुई दिखाई नहीं दे रही है. हेजवलवुड पांच विकेट ले चुके हैं. कमिंस ने चार विकेट लिए हैं. भारत का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है.
टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. अश्विन बिना खाता खोले पहली गेंद पर ही पवेलियन वापस लौट गए हैं. हेजलवुड दो गेंद पर दो विकेट ले चुके हैैं. हेजलुवड हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए. इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 26 रन है. टीम इंडिया बेहद मुश्किल में फंसी हुई नज़र आ रही है.
टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा. इंडिया ने सिर्फ 26 के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए हैं. साहा चार रन बनाकर हेजलवुड का तीसरा शिकार बने. टीम इंडिया के पास अभी सिर्फ 79 रन की बढ़त है. टीम इंडिया पर टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे कम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा है.
तीसरे दिन के खेल का एक घंटा पूरा हो चुका है. इस एक घंटे में टीम सिर्फ 17 रन अपने स्कोर बोर्ड में जोड़ पाई है और उसने अपने पांच बेहद ही महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 26 रन है और उसके पास फिलहाल कुछ 79 रन की बढ़त है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन के निराशाजनकर प्रदर्शन से उबरते हुए अपनी पकड़ मैच में बेहद मजबूत बना ली है. विहारी चार और साहा तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 19 रन पर 6 विकेट गंवा दिए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी इंडिया ने इतने कम स्कोर पर 6 विकेट नहीं गंवाए थे. इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंडिया का न्यूनतम स्कोर 58 रन है. भारतीय टीम पर फिलहाल को सबसे कम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत से ही हेजलवुड और कमिंस टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. लेकिन तीसरे दिन इन दोनों गेंदबाजों ने जो कमाल किया है वह टेस्ट क्रिकेट में बेहद कम देखने को मिलता है. दूसरे दिन का खेल होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में बुरी तरह से पिछड़ गई थी. लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपना पलड़ा बेहद मजबूत कर लिया है.
टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली महज 4 रन बनाकर ही कमिंस का चौथा शिकार बने. मैच अब पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में नज़र आ रहा है. तीसरे दिन के खेल का एक घंटा भी पूरा नहीं हुआ है और टीम इंडिया के पांच विकेट गिर चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 19 रन है.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है. रहाणे भी बिना खाता खोले हेजवुड का शिकार बने. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 15 रन है. हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. टीम इंडिया ने कल 53 रन की बढ़त लेकर जो दबाव ऑस्ट्रेलिया पर बनाया था वह खत्म हो गया और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी हो गया है.
हेजवुड ने दूसरी पारी में अपनी पहली गेंद पर ही मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेज दिया है. टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 15 रन हो गया है. मयंक अग्रवाल ने 9 रन बनाए. तीसरे दिन सिर्फ 7 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया भारत के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुका है. विराट कोहली का साथ देने के लिए रहाणे क्रीज पर आए हैं.
कमिंस कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. पहले टेस्ट में ही कमिंस ने भारतीय बल्लेबाजों को दिखा दिया है कि आखिर क्यों मौजूदा समय में वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. टीम इंडिया तीन विकेट गंवाकर बेहद मुश्किल में नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन शानदार वापसी की है.
टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. पुजारा जीरो के स्कोर पर ही कमिंस का शिकार हो गए हैं. पुजारा का विकेट गिरने से टीम इंडिया पर दबाव बढ़ेगा टीम इंडिया का स्कोर 15 रन पर तीन विकेट हो गया है. मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. अग्रवाल का साथ देने के लिए पहली पारी में 74 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आएंगे.
बुमराह के आउट होने के बावजूद मयंक अग्रवाल एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. आज के दिन का चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया ने इन चार ओवर में 6 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 33 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं पुजारा को अपना खाता खोलना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस और स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी. भारत की जीत में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. टीम इंडिया को पुजारा से इस सीरीज में भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. पुजारा ने पहली पारी में ना सिर्फ 43 रन की पारी खेली थी, बल्कि काफी देर तक क्रीज पर टिककर विराट कोहली का अच्छा साथ दिया.
दूसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है. जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने. टीम इंडिया सोच रही थी कि बुमराह अगर कुछ देर टिक जाएंगे तो आगे आने वाले बल्लेबाजों को आसानी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कमिंस ने इस पारी में दोनों विकेट हासिल किए हैं. मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए पुजारा क्रीज पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीसरे दिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है. मयंक अग्रवाल भारत की तरफ से स्ट्राइक पर हैं. बुमराह दूसरे छोर पर डटे हुए हैं. मयंक अग्रवाल को कमिंस की गेंदों पर काफी परेशानी हो रही थी, इसलिए हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दूसरे छोर से कमिंस को ही गेंदबाजी पर लगाए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मयंक अग्रवाल 5 रन नबाकर नाबाद है. टीम इंडिया को बुमराह से भी काफी उम्मीदेें हैं इसलिए उन्हें नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा गया है. अगर तीसरे दिन सुबह बुमराह कुछ देर तक क्रीज पर टिके रहने में कामयाब हो जाते हैं तो आगे आने वाले बल्लेबाजों को आसानी हो सकती है. मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
टीम इंडिया ने भले ही पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन उसके बावजूद ऐसा नहीं कहा जा सकता कि मैच पर पूरी तरह से टीम इंडिया का कब्जा है. एडिलेड टेस्ट में अभी तीन दिन का खेल बाकी है. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाने की कोशिश करेंगे.
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल करके अपनी स्थिति को बेहद मजबूत कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया है कि डे नाइट टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं है.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS, Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे बार्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाना शुरू करेंगे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नाइट वॉचमैन के रूप में बुमराह को अपना खाता खोलना बाकी है.


 


दूसरे दिन के खेल की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. दूसरे दिन हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने तो निराश किया और 6 विकेट के नुकसान पर 233 से आगे खेलते हुए पारी में सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए. 244 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन मैच में वापसी करवा दी.


 


भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम पेन ने 73 रन की नाबाद पारी खेली जबकि लाबुशेन ने 47 रन की पारी खेली.


 


भारत की ओर से आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर चार विकेट लिए. उमेश यादव तीन विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि बुमराह ने दो विकेट हासिल किए.


 


टीम इंडिया पहली पारी में 53 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. दूसरी पारी में हालांकि टीम इंडिया के ओपनर्स ने भी निराश किया और पृथ्वी शॉ सिर्फ 4 रन बनाकर कमिंस का शिकार हो गए.


 


पहले दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया की कुल बढ़त 62 रन हो गई है. तीसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश अपनी बढ़त को आगे बढ़ाने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कम से कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.