IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 41 साल बाद चौथी पारी में 110 से ज्यादा ओवर बल्लेबाज़ी की. ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 131 ओवर खेलने के बाद सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया. आइये जानें कि इस मैच में और कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने.


पुजारा और पंत ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड


ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन 43.3 ओवरों में 148 रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही इन दोनों के नाम चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया. साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की चौथी पारी में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 1949 में विजय हजारे और रूसी मोदी ने चौथी पारी में आखिरी दिन 139 रनों की साझेदारी की थी.


ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेलने वाला एशियाई देश बना भारत


भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए चौथी पारी में 131 ओवर बल्लेबाज़ी की. इसके साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेलने वाला एशियाई देश बन गया है.


इसके साथ ही चौथी पारी में मैच ड्रा कराने के लिए यह भारत द्वारा खेले गए संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा ओवर हैं. भारत ने 1979 में सबसे अधिक 150.5 ओवर्स खेले थे.


विहारी और अश्विन ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड


भारत के लिए टेस्ट ड्रॉ कराने में हनुमा विहारी और आर अश्विन का भी अहम योगदान रहा. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 259 गेंदों में 62 रनों की नाबाद साझेदारी की. इसके साथ ही इन दोनों के नाम भारत के लिए छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड हो गया. वहीं टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 1992 के बाद यह पहला मौका है जब भारत के चार बल्लेबाजों ने 100 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना किया है.


यह भी पढ़ें- 


India vs Australia Sydney Test Draw: भारत के चोटिल खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर फेरा पानी, 44 साल बाद इतिहास रचने से चूका