IND vs AUS: सूर्या और भरत को मिली टेस्ट डेब्यू कैप, जानिए इस मौके पर उनके परिवार ने क्या कहा?
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम से 2 खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला. अभी तक लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को जहां बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. वहीं पिछले 1 साल अधिक समय से टीम का हिस्सा रहने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला.
इन दोनों ही खिलाड़ियों को मैच के शुरू होने से पहले डेब्यू कैप दी गई और इस दौरान इनका परिवार भी वहां पर मौजूद था. सूर्यकुमार यादव को उनके डेब्यू टेस्ट मैच कैप जहां पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने दी वहीं केएस भरत को डेब्यू कैप चेतेश्वर पुजारा ने दी. इस खास मौके पर सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के परिवार ने भी अपनी खुशी को व्यक्त किया.
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में सूर्यकुमार यादव के पिता ने बताया कि सूर्या को बचपन से क्रिकेट खेलना काफी पसंद था और उन्होंने बैडमिंटन भी खेला लेकिन आखिर में सूर्या ने क्रिकेट को ही चुना. हम सभी ने उनका काफी समर्थन किया और लिमिटेड ओवर्स में डेब्यू करने के बाद अब उन्हें क्रिकेट के असल फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला जो हम सभी के लिए एक गर्व का मौका है.
वहीं केएस भरत के पिता ने अपने बेटे के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू को लेकर कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना हमारे परिवार के लिए यह बहुत बड़ी बात है और इसके लिए हमें बहुत खुशी है. मैं बीसीसीआई का धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस मौके पर उन्होंने हमें बुलाया और केएस का बचपन से क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था और हम सभी के लिए आज यह बहुत बड़ा मौका है.
https://twitter.com/BCCI/status/1623679522301435904
मार्नश लाबुशेन को केएस ने शानदार तरीके से किया स्टंप आउट
बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे केएस भरत ने पहले दिन के खेल में उस समय सभी का ध्यान खींचा जब उन्होंने विकेट के पीछे रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर मार्नश लाबुशेन को शानदार तरीके से स्टंप आउट किया. दरअसल उस समय लाबुशेन और स्मिथ के बीच में चल रही साझेदारी को तोड़ना भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी हो गया था और ऐसे में जडेजा की गेंद पर लाबुशेन ने आगे बढ़कर एक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन चूक गए और भरत ने बिल्कुल भी देर ना करते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया.
यहां पर पढ़े...