IND vs AUS: रोज उठो नहाओ फिर...आउट हो जाए! राहुल की पारी पर फैंस ने देखिए क्या दी प्रतिक्रिया
Delhi Test: दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी में एक बार फिर से लोकेश राहुल का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. वह सिर्फ 1 रन बनाकर नैथन ल्योन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम रहा. उन्होंने पहले सत्र में कंगारू टीम को 113 के स्कोर पर समेटने में अहम योगदान देते हुए 7 विकेट हासिल किए. इसके बाद 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए थे. लोकेश राहुल एक बार फिर से इस पारी में कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और सिर्फ 1 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए.
लोकेश राहुल का अब तक इस टेस्ट सीरीज में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. नागपुर टेस्ट मैच में जहां वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं दिल्ली टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 17 और 1 रन की पारी देखने को मिली. राहुल के इस प्रदर्शन को देखने के बाद टीम में मौजूद शुभमन गिल को मौका नहीं मिलने पर टीम मैनेजमेंट को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर राहुल को लगातार ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं.
Now it's in his daily routine 😂#KLRahul #BGT2023 #IndVsAus2023 pic.twitter.com/MrSwcwXu2k
— Harsh Sharma (@im_h4rsh) February 19, 2023
*KL Rahul fails in the 2nd innings too*
— Mr.GJ (@Bhopshya) February 19, 2023
Venkatesh Prasad: pic.twitter.com/WnKNHiNb87
Well played, KL Rahul.
— Satyam (@satyam_2044) February 19, 2023
Scored the crucial 1 run which Australia led by in the 1st innings. #INDvAUS pic.twitter.com/iI75EzhCAo
KL Rahul ko bahar nikalo @BCCI . Aakhir kya mazboori hai, isse acha to ashok Dinda khel leta .
— Rahul Sharma (@rahulsharmaenv) February 19, 2023
#AskTheExpert #bcci #KLRahul pic.twitter.com/qA1ESwMr6u
— paresh.patel (@jay62paresh) February 19, 2023
@klrahul @bcci कुछ तो शर्म करो...और कितना हगेगा ये पिच में pic.twitter.com/rWEVoXdHk7
— The Real NK (@TurninggBrain) February 19, 2023
How many matches now onwards @BCCI ?#KLRahul #IndVsAus #IndvsAus2ndtest @klrahul pic.twitter.com/0A1goHXXk9
— Bhushan Patil 🇮🇳 (@Bhushanpatilgis) February 19, 2023
टेस्ट फॉर्मेट में लोकेश राहुल के बल्ले से आखिरी शतकीय पारी साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिली थी. उसके बाद से वह अब तक 12 पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद सिर्फ एक पारी में अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके हैं. ऐसे में टीम में उनकी जगह को लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं
यहां पर देखिए फैंस की प्रतिक्रिया
वनडे फॉर्मेट में लोकेश राहुल का प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें भी वह कुछ खास प्रदर्शन उनके बल्ले से पिछले 1 साल से अधिक समय से देखने को नहीं मिला है. राहुल ने वनडे में अपना आखिरी शतक साल 2021 के मार्च में महीने में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान लगाया था. उसके बाद से अब तक वह 13 वनडे पारियों में से 3 में ही अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके हैं.
यह भी पढ़े...
Photos: ऐसा है आईपीएल 2023 का शेड्यूल, जानिए किसकी कब और किससे होगी भिड़ंत, यहां मिलेगी पूरी डिटेल