IND vs AUS WTC Points Table: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के नागपुर टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है. इस अंकतालिका में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर 70.83 अंक प्रतिशत के मौजूद है वहीं भारतीय टीम के भी अब 61.66 अंक प्रतिशत हो गए. इस जीत के साथ अब भारतीय टीम ने ओवल में खेले जाने वाले इस संस्करण के WTC फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को यह सीरीज कम से कम 3-1 के अंतर से जीतनी होगी. इससे भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 61.92 तक पहुंच सकता है और फिर ऐसी स्थिति में श्रीलंका से उसे किसी तरह का खतरा नहीं होगा जिसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च महीने में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.


वहीं यदि भारतीय टीम अब इस सीरीज को 3-0 या फिर 4-0 से अपने नाम करने में कामयाब होती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर रहते हुए समाप्त करेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम यदि अगले 3 टेस्ट मैचों में से किसी एक को ड्रॉ या फिर जीतने में कामयाब नहीं होती है तो उसके फाइनल में खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. ऐसी स्थिति में श्रीलंकाई टीम के पास जरूर एक मौका बन जाएगा यदि वह कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करते हैं.


नागपुर टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों के आगे एक ना चली ऑस्ट्रेलियाई टीम की


नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का कमाल साफतौर पर देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए वहीं इसके बाद दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने भी 5 विकेट हासिल किए. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में 17 मार्च से खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल