India vs Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. अभी तक शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में पिच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है और इंदौर टेस्ट मैच में मिली भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी हार के बाद अहमदाबाद टेस्ट में पिच को लेकर योजना भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच को अपने नाम करना बेहद जरूरी है. इसी कारण टीम इंडिया इस मैच को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहती है.
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पिच को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसमें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिच के सामान्य रहने की उम्मीद है जिसमें बल्ले और गेंद के बीच में बराबरी की जंग देखने को मिल सकती है. गुजरात क्रिकेट संघ के अधिकारियों के अनुसार उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से पिच को लेकर किसी तरह का कोई विशेष निर्देश नहीं मिला है. इसीलिए वह पिच को सामान्य तरीके से ही तैयार कर रहे हैं.
इंदौर की पिच को आईसीसी ने दिए 3 डीमैरिट अंक
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक शुरुआती तीनों मैच में पिच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसीलिए देखने को मिली क्योंकि तीनों ही मैच सिर्फ 3 दिन के अंदर ही समाप्त हो गए. ऐसे में पहले 2 टेस्ट मैचों की पिच को जहां आईसीसी की तरफ से औसत रेटिंग दी गई वहीं इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट के अनुसार उसे आईसीसी ने खराब रेटिंग देने के साथ 3 डीमैरिट अंक भी दे दिए.
ऐसे में अब भारतीय बोर्ड आखिरी टेस्ट की पिच को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहता है. हालांकि भारतीय टीम ने अहमदाबाद में बने इस नए स्टेडियम में अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक सिर्फ 2 दिन तक चला था जबकि दूसरा मैच 3 दिनों के अंदर समाप्त हो गया था.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: क्या रोहित शर्मा से हो रही है बड़ी चूक? अक्षर पटेल का नहीं कर पा रहे सही से इस्तेमाल