IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराने उतरेगा भारत, जानें मैच शेड्यूल और टाइमिंग
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में 2-1 से पटखनी देने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर है. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी.
India v Australia ODI Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. यह सीरीज टीम इंडिया 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे श्रृंखला पर है. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी. टीम इंडिया एकदिवसीय श्रृंखला में भी ऑस्ट्रेलिया को हराने उतरेगी. जिस तरह से भारत ने कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया उसे देखते हुए वनडे में ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी.
17 मार्च से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की शुरुआत 17 मार्च से होगी. इसी दिन सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा. वहीं तीसरा और अंतिम मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोहपर बाद 1.30 बजे से शुरू होंगे.
हेड टू हेड वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ओवर ऑल वनडे मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो कंगारू टीम इंडिया पर भारी पड़े हैं. दोनों देशों के दरम्यान अब तक 143 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 80 और भारत ने 53 मैच जीते हैं. जबकि 10 एकदिवसीय मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवीद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सुर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैंपा.
यह भी पढ़ें: