Border-Gavaskar Trophy: भारत दौरे पर आने के बाद अभी तक 2 टेस्ट मैचों में बुरी तरह से मात खाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इंदौर टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का काफी ज्यादा दबाव है. इसी बीच कंगारू टीम की फील्डिंग अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच एंड्रयू बोरोवेक ने टीम की फील्डिंग को सुधारने के लिए पिच रोलर्स, स्टील बोर्ड और फुटी का इस्तेमाल किया है.
पहले 2 टेस्ट मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्लिप फील्डिंग भी काफी खराब देखने को मिली थी, जिसमें नागपुर टेस्ट मैच में अहम समय पर स्टीव स्मिथ ने जडेजा का कैच स्लिप में छोड़ दिया था. इन्हीं सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए सहायक कोच ने गेंद को डिफ्लेट करने के लिए इस तरह की देशी फील्डिंग ड्रिल को कराया ताकि खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान गेंद पर लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश कर सकें.
इंदौर में खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की पिच लाल मिट्टी की होगी ऐसे में उसमें शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है. इसी कारण स्लिप फील्डिंग में किसी तरह की गलती ना हो इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से यह देशी जुगाड़ अपनाया गया. बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
भारतीय टीम ने भी इंदौर पहुंचकर शुरू किया अभ्यास
दिल्ली टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक छोटा ब्रेक मिला था, जिसके बाद अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंदौर पहुंच गए हैं जहां पर 1 मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.
इस टेस्ट मैच को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि केएल राहुल की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा भारतीय टीम में और किसी तरह के तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन की वापसी लगभग तय मानी जा रही है.
यह भी पढ़े...
ENG vs NZ: वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड का पलटवार, केन विलियमसन ने जड़ा शानदार शतक