India vs Australia Ahemdabad Test: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में चल रहे टेस्ट मैच में क्रिकेट फैंस ने उस वक्त अपना सिर पकड़ लिया जब उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने भारतीय बॉलिंग को मोथरा साबित कर दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन जोड़े. यह भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी दूसरी साझेदारी है. इस दौरान भारतीय टीम ने कुछ ऐसी गलतियां की जिसे क्रिकेट फैंस पचा नहीं पाए. रवींद्र जडेजा के ओवर में लिया गया डीआरएस अब तक इस सीरीज का सबसे खराब डीआरएस रहा. भारतीय टीम द्वारा लिए गए इतने खराब डीआरएस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जडेजा के ओवर में लिया गया DRS
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 128वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे. इस दौरान ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को फंसाया. जडेजा ने आउट की अपील की. अंपायर सहमत नहीं थे. इसके बाद निराश भारतीय टीम ने डीआरएस लिया. रिप्ले देखने पर साफ था कि गेंद लाइन पर पड़ने के बाद स्टंप पर हिट करने के लिए पर्याप्त टर्न नहीं ले रही थी. लेकिन जडेजा ने केएस भरत के साथ मिलकर कप्तान को विश्वास में लिया और रोहित ने डीआरएस ले लिया. इसके बाद क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम द्वारा लिए गए इस विचित्र डीआरएस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा, डीआरएस रिव्यू से कन्फर्म हुआ कि बॉल स्टंप्स के आसपास भी नहीं थी. यह कुछ ऐसा था जिसे आसानी देखा जा सकता था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक आश्चर्यजनक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, डीआरएस के दौरान बॉल ट्रैकर्स को देखने के बाद.
Dan नामके यूजर ने ट्वीट कर लिखा, यह डीआरएस किस बारे में. ऐसा डीआरएस शेन वॉटसन पसंद करते हैं.
एक यूजर ने लिखा, यह इस सीरीज का अब तक का सबसे खराब डीआरएस.
यह भी पढ़ें: