IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में अक्षर पटेल का डबल धमाल, यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले बॉलर
Ahemdabad Test: अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 500 रन और 50 विकेट पूरे किए.
Axar Patel Test Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदबाद टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दोहरी सफलता हासिल की. इस मुकाबले में पहले उन्होंने शानदार 79 रन की पारी की खेली. इस दौरान अक्षर ने टेस्ट क्रिकेट में 500 रन भी पूरे किए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पारी में जैसे ही उन्हें विकेट लेने के बाद वह कुछ खास क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए. अगर दुनियाभर के कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों के पिछले 12 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो अक्षर पटेल टेस्ट में 50 विकेट और 500 रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें क्रिकेटर हैं.
दुनियां के पांचवें क्रिकेटर
अक्षर पटेल 12 टेस्ट मैचों में 500 या उससे अधिक रन बनाने और 50 विकेट विकेट लेने वाले दुनिया की सिर्फ पांचवें क्रिकेटर हैं. लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगोरी का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 12 टेस्ट में 744 रन बनाने के अलावा 57 विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीका के आब्रे फॉकनर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 टेस्ट में 682 रन बनाने के अलावा 52 विकेट चटकाए थे. इस सूची में भारत के आर अश्विन का नाम भी शामिल है. उन्होंने 12 टेस्ट में 596 रन बनाने के अलावा 63 विकेट आउट किए. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम ने 12 टेस्ट में 549 रन बनाने के साथ 70 विकेट लिए थे. वहीं अक्षर पटेल 12 टेस्ट में 513 रन बनाने के अलावा 50 विकेट झटक चुके हैं.
भारत के पहले बॉलर
अक्षर पटेल भारतीय टीम के पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने भारत के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लिए हैं. अक्षर ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में अपने टेस्ट डेब्यू किया. तब से लेकर अब तक अगर कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो वह लगातार भारत की टेस्ट टीम में बने हुए हैं. अक्षर भारत के लिए 12 टेस्ट खेल चुके हैं. वह भारतीय टीम का सभी प्रारूपों में प्रतिनिधित्व करते हैं. अक्षऱ पटेल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 12 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
यह भी पढ़ें: