IND vs AUS 2023: अहमदाबाद टेस्ट मैच में 180 रनों की पारी खेलकर उस्मान ख़्वाजा ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, इन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने उस्मान ख़्वाजा ने 180 रनों की पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. आइए हम आपको इस रिकॉर्ड लिस्ट की जानकारी देते हैं.
BGT 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ने 180 रनों का बड़ा शतक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अपनी इस पारी के साथ उस्मान ख़्वाजा अब भारत में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत में किन-किन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी शतकीय पारियां खेली हैं.
भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
- इस लिस्ट में सबसे ऊपर डीन जोन्स का नाम आता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने 1986 के दौरे पर चेन्नई में 210 रनों की पारी खेली थी. यह भारत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है.
- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन का नाम आता है. हेडन ने भी 2001 के भारत दौरे पर चेन्नई में 203 रनों की पारी खेली थी.
- इन दो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बाद तीसरे नंबर पर उस्मान ख़्वाजा का नाम जुड़ गया है. उस्मान ने 2023 के मौजूदा दौरे पर अहमदाबाद टेस्ट मैच में 180 रनों की शानदार पारी खेली है.
- चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम आता है. स्टीव स्मिथ ने 2017 में रांची के मैदान पर खेले गए एक टेस्ट मैच में नाबाद 178 रनों की पारी खेली थी, जो भारत में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है.
- इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ग्राहम यलॉप का नाम मौजूद है. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सन् 1979 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में 167 रनों की पारी खेली.
अहमदाबाद टेस्ट का दूसरा दिन
अहमदाबाद टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 167.2 ओवर खेलकर 480 रन बना डाले. मेहमान टीम की इस पारी में ओपनर उस्मान ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारियां खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. इस स्कोर का जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं, जिसमें कप्तान रोहित 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं.