Rohit Sharma In International Cricket as Opener: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए. यह रोहित के टेस्ट करियर का 9वां शतक था. वहीं बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना छठा शतक लगाया है. ओपनिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में दिखाई देते हैं.
बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब चलता है रहित शर्मा का बल्ला
• बतौर ओपनर खेलते हुए रोहित शर्मा ने 31 टेस्ट पारियों में कुल 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
• इसके अलावा वनडे में ओपनर के रूप में खेलते हुए रोहित शर्मा अब तक कुल 154 पारियों में 28 शतक और 35 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
• वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने बतौर ओपनर अब तक कुल 113 पारियों में 4 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान लगाया पहला शतक
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना मैच खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने शतक लगा दिया है. उन्होंने टीम के लिए 120 रनों की पारी खेली.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 46 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की कुल 78 पारियों में उन्होंने 47.20 की औसत से 3257 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की कुल 234 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 48.91 की औसत से 9782 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 30 शतक और 3 दोहरे शकत लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 140 पारियों में 30.82 की औसत और 139.25 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3853 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...