IND Vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ रही है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी. भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला है.
अश्विन ने तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड
इस दौरान भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंकाई खिलाड़ी मुरलीधरन के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे आगे हो गए हैं. दुसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 5 विकेट अपने नाम करते हुए भले ही टेस्ट में 375 विकेट अपने नाम कर लिए हों, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में बांए हाथ के बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं.
192 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को बनाया अपना निशाना
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खेलते हुए 5 विकेट के साथ अभी तक कुल 375 विकेट लिए हैं, जिनमें से उन्होंने 192 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है. वहीं इस मामले में अश्विन ने श्रीलंका के खिलाड़ी मुरलीधरन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 800 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें से उन्होंने 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
छठवें स्थान पर अनिल कुंबले
बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने की इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में कुल 600 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 186 बांए हाथ के बल्लेबाजों के विकेट शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में 172 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा चौथे और 172 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न पांचवें स्थान पर हैं. फिलहाल इस लिस्ट में 167 विकेट के साथ भारत के अनिल कुंबले छठवें स्थान पर हैं.
200 पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया
फिलहाल दुसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 200 रन पर ऑल आउट हो गए हैं. वहीं भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. उसे एडिलेड मे खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी.
इसे भी पढ़ेंः
IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने जड़ा दमदार शतक, सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात