IND vs AUS: एश्टन एगर ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट खेलने की जताई मंशा, 5 साल बाद वापसी पर क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर? जानिए
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर का कहना है कि वह भारतीय सरजमीं पर हमेशा टेस्ट मैच खेलना चाहते थे. इस साल कंगारू टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
Ashton Agar On Border-Gavaskar Trophy: एश्टन एगर की पांच साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इस ऑलराउंडर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. उन्हें टीम में कैमरून ग्रीन की जगह शामिल किया गया है. ग्रीन उंगली में फ्रैक्चर होने की वजह से कुछ हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. टेस्ट टीम में वापसी पर एगर ने खुशी जाहिर की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह भारतीय सरजमीं पर हमेशा टेस्ट मैच खेलना चाहते थे. इस साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
भारत में खेलना चाहता था
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले एश्टन एगर ने कहा, वह हमेशा भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे. उनके मुताबिक, यह टीवी पर देखने के लिए सबसे रोमांचक क्रिकेट है. उन्होंने आगे कहा, यह मेरे दिमाग में है. मुझे वहां टेस्ट मैच देखना पसंद है. मुझे लगता है कि भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना कुछ ऐसा जो मैं हमेशा करना चाहता था. एश्टन के मुताबिक, वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बनना पसंद करेंगे. इसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है?
5 साल बाद हुई वापसी
एश्टन एगर की ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में पांच साल बाद वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने सितंबर 2017 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला था. उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उनकी सुध नहीं ली गई. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. एश्टन बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा लेफ्ट ऑर्म स्लो गेंदबाजी भी करते हैं. एगर ने चार टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 195 रन बनाए हैं. इसके अलावा टेस्ट में उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में यह खिलाड़ी ऋषभ पंत को करेगा रिप्लेस, सबा करीम ने दिया जवाब