IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टीम में 146 साल बाद किया बड़ा बदलाव, दिल्ली टेस्ट के लिए किया ऐतिहासिक फैसला
Delhi Test: ऑस्ट्रेलिया 146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरा है. दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दल में 4 स्पिनर्स को मौका दिया गया है.
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने स्पिनर्स पर ज्यादा भरोसा किया है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग् इलेवन पर नजर डाली जाए तो सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ कंगारू टीम मैदान पर उतरी है. वह फास्ट बॉलर खुद कप्तान पैट कमिंस हैं. 146 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया पहली बार सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ टेस्ट मैच में उतरा है.
1998 और 2017 में एक पेसर के साथ खेले
आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साल 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी. कुछ ऐसा ही नजारा साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी था. लेकिन साल 1998 और 2017 में खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई दल में कुछ ऐसे खिलाड़ी थे मध्यम गति से बॉलिंग कर सकते थे. साल 1998 में टेस्ट मैच में ग्लेन मैक्ग्रा के साथ कोलिन मिलर थे. वहीं 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई दल में पैट कमिंस के साथ हिल्टन कार्टराइट थे. लेकिन भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ उतरा है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में 4 स्पिन शामिल
भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में चार स्पिनर शामिल किए हैं. प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो कंगारू टीम में नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन विशुद्ध स्पिनर के तौर पर खेल रहे हैं. वहीं ट्रेविस हेड भी स्पिन बॉलिंग कर लेते हैं. हालांकि वह ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. इन स्पिनर्स के अलावा दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ पैट कमिंस हैं.
यह भी पढ़ें: