India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. ग्रीन चोटिल होने की वजह से पिछले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और टीम इंडिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने कहा, मैं सौ फीसदी फिट हूं और भारत के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में खेलूंगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. सीराज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. 


खेलने को सौ फीसदी तैयार


इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले से पहले कैमरून ग्रीन ने कहा, 'दूसरे टेस्ट में मैं खेलने के बहुत करीब था. लेकिन मैं अपने आपको एक सप्ताह और ज्यादा देना चाहता था जिससे मुझे काफी मदद मिली है. अब मैं 100 प्रतिशत मैच खेलने के लिए तैयार हूं.' ग्रीन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी. जिसके चलते वह भारत के खिलाफ शुरुआत के दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे. अगर ग्रीन इंदौर टेस्ट में खेलते हैं तो उनके ऊपर टीम को बैलेंस देने की जिम्मेदारी होगी. 


ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पीछे


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम 0-2 से पीछे है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले चुकी है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने मेहमानों को एक पारी और 132 रन से हराया था. जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के लिए यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया को फाइनल में एंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 या 3-1 से जीत जरूरी है. हालांकि भारत 2-0 की लीड ले चुका है. अब उसे दोनों मैच ड्रॉ खेलने की जरूरत है. 


यह भी पढ़ें...


ENG vs NZ 2nd Test: वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत, पहले दिन रूट और ब्रूक ने जड़े नाबाद शतक