IND vs AUS, 1st T20, Mohali Cricket Stadium: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. मोहाली के इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का बड़ा लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के ओर से कैमरूम ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदो पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं उनके अलावा मैच के अंत में मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 चौके की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली और इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ग्रीन और वेड ने खेली तूफानी पारी
209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहा और उसे पहला झटका कप्तान आरोन फिंच (11) के रूप में लगा. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. वहीं इस मैच में कैमरून ग्रीन ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदो पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. ग्रीन के अलावा मैच के अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 चौके की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत ने दिया था 209 रनों का लक्ष्य
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए केएल राहुल ने 55 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में नाबाद 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हार्दिक ने आखिरी तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाए. हालांकि हार्दिक की यह पारी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: