IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंचने के साथ बेंगलुरु के समीप स्थित अलूर क्रिकेट ग्राउंड में पिछले 3 दिन से अभ्यास कर रही है, लेकिन अभी वह पहले टेस्ट मैच के लिए अपना गेंदबाजी आक्रमण तय नहीं कर सकी है.


दरअसल जिन पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास कर रही है और नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच में अंतर देखने को मिल सकता है. इसके चलते अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंदबाजी संयोजन पर कुछ भी फैसला नहीं किया है.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नागपुर टेस्ट मैच में टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि उनकी टीम स्पिन कॉम्बिनेशन को लेकर अधिक नहीं सोच रही है, क्योंकि उनके पास नैथन ल्योन के रूप में अनुभवी ऑफ स्पिनर मौजूद होने के वाला टीम में स्पिन के तीन अन्य विकल्प भी मौजूद हैं.


हम ऐसे गेंदबाजों का चयन करेंगे जो 20 विकेट चटका सके


पैट कमिंस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नागपुर टेस्ट मैच के लिए हम ऐसे गेंदबाजी कॉम्बिनेशन का चयन करेंगे जो 20 विकेट चटकाने में सक्षम हो. हालांकि अभी हम यह तय नहीं कर सके हैं कि टीम में कितने स्पिनर और कितने तेज गेंदबाजों को चुनेंगे. जब हम नागपुर पहुंचेंगे उसके बाद वहां की परिस्थितियों के हिसाब से तय करेंगे कि किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरना है.


कमिंस ने आगे कहा कि हमारे लिए अच्छी बात यह है कि ल्योन के अलावा हमारे अन्य स्पिन गेंदबाजों के पास भी अनुभव हासिल है. इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी काफी अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं और इससे टीम का संतुलन भी काफी बेहतर दिखने लगता है और हमारे पास इन परिस्थितियों के हिसाब से काफी बेहतर गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है.


यह भी पढ़े...


जब विराट कोहली ने आंखों पर पट्टी बंध करके की बैटिंग, वायरल वीडियो देखें कैस लगाया सही निशाना