IND vs AUS: भारत नहीं, ऑस्ट्रेलिया है मोहाली की किंग! आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की चिंता
Mohali: ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक मोहाली में खेले गए वनडे मुकाबलों में बेहद ही शानदार दिखाई दी है. टीम ने मोहाली में 7 वनडे खेले हैं.
IND vs AUS Mohali: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले आखिरी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला आज (शुक्रवार) मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक मोहाली में खेले गए वनडे में ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. मोहाली की सरज़मीं पर खेले गए 7 वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 6 में जीत अपने नाम की है.
ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में भारत के खिलाफ 5, वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1-1 मुकाबला खेला है. भारत के खिलाफ खेले गए 5 में 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत अपने नाम की है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली का पहला वनडे भारत के लिए आसान नहीं होगा. दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत भारतीयसमनुसार दोहपर 1:30 बजे होगी. वहीं मोहाली की इकलौती हार में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में सिर्फ 5 रनों से मुकाबला गंवाया है.
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला भारत नहीं बल्कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत अपने नाम की थी. यह मुकाबला मार्च 1996 में खेला था. इसके बाद इसी साल के नंवबर महीने में ऑस्ट्रेलिया की भारत से यहां भिड़त हुई थी, जिसमें कंगारू टीम को 5 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि इसके बाद खेले गए पांचों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत अपने नाम की है. ऐसे में आज दोनों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.
मोहाली में अब तक ऑस्ट्रेलिया के वनडे मुकाबले
- ऑस्ट्रेलिया- वेस्टइडीज़ को 5 रनों से हराया (मार्च, 1996)
- ऑस्ट्रेलिया- भारत के खिलाफ 5 रनों से हारी (नवंबर, 1996)
- ऑस्ट्रेलिया- भारत को हराया 6 विकेट से (अक्टूबर, 2006)
- ऑस्ट्रेलिया- भारत को हराया 34 रनों से (नवंबर, 2006)
- ऑस्ट्रेलिया- भारत को हराया 24 रनों से (नवंबर 2006)
- ऑस्ट्रेलिया- भारत को हराया 4 विकेट से (अक्टूबर, 2013)
- ऑस्ट्रेलिया- भारत को हराया 4 विकेट से (मार्च, 2019),
ये भी पढ़ें...
IPL: दुनिया की नम्बर वन लीग बनने के करीब आईपीएल, ब्रांड वैल्यू में हुआ भारी इजाफा