IND vs AUS: भारत से सीरीज़ हारने वाली ऑस्ट्रेलिया ICC नॉकआउट्स में देती है गहरी चोट! देखें पुराने जख्म ताजा करने वाले आंकड़े
AUS vs IND: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद टी20 सीरीज़ में जीत हासिल की.
India vs Australia: भले ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में हराते हुए 4-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन फैंस अभी तक फाइनल की उस हार को भुला नहीं पाए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को दी थी और ट्रॉफी अपने नाम की थी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज़ गंवाई हो और आईसीसी नॉकआउट्स जैसे अहम मुकाबले में शिकस्त दी हो.
2023 में ऑस्ट्रेलिया दो बार ऐसा कर चुकी है, जब उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज़ गंवाई और आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की. अगर ऐसा कहा जाए कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को आईसीसी नॉकआउट्स में बिल्कुल भी नहीं बक्शती है, तो गलत नहीं होगा.
2023 में भारतीय टीम ने घरेलू सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की, लेकिन उसके कुछ महीनों बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भारत को करारी शिकस्त दी थी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ फरवरी-मार्च में खेली गई. फिर दोनों ने टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में खेला. फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज़ हार गई, लेकिन कंगारू टीम ने जून में खेले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को 209 रनों के बड़े मार्जिन से हराया था.
फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया, जिसमें फिर टीम इंडिया बाज़ी मारने में कामयाब रही. भारत ने सीरीज़ में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया वनेड वर्ल्ड कप का लीग मुकाबला भी इंडिया के खिलाफ हार गई, लेकिन फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अब ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर सीरीज़ में भारत के खिलाफ पस्त हो गई. इस बार कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ गंवा दी.
ये भी पढ़ें...