ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच गुरुवार से बार्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन से पर्दा हटाने से इंकार कर दिया है. लेकिन यह लगभग साफ हो चुका है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किन 11 खिलाड़ियों को पहले टेस्ट में मैदान पर उतारेगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनिंग क्रम को लेकर उठे सवालों का जबाव भी खोज लिया है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन के बयानों से जाहिर से है कि जो बर्न्स को खराब फॉर्म के बावजूद पहले टेस्ट में मौका मिलेगा. पेन का कहना है कि बर्न्स का टेस्ट औसत 40 के करीब है और वह अभी टीम में मौका पाने के हकदार. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर मैथ्यू वेड बर्न्स के जोड़ीदार के रूप में दिखाई देंगे.


लाबुशेन ने ओपनिंग का जिम्मा संभालने की पेशकश की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी. स्टीव स्मिथ भी पूरी तरह से फिट हैं और बुधवार को सबसे पहले मैदान पर प्रैक्टिस करने पहुंचे. स्मिथ नंबर चार पर खेलेंगे.


ग्रीन का डेब्यू कंफर्म


ट्रेविस हेड नंबर पांच का जिम्मा संभालेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कैमरून ग्रीन के डेब्यू के संकेत दिए हैं. ग्रीन अपने डेब्यू के दौरान नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. टिम पेन नंबर सात पर ही खेलेंगे.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी. पहले टेस्ट में जोस हेजलवुड और मिशेल स्टार्क कमिंस का साथ देने के लिए मैदान पर उतरेंगे. टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने से 10 कदम दूर खड़े नॉथन लियोन स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.


Probable Playing 11


Australia: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन


IND Vs AUS: प्रैक्टिस सेशन से हुआ साफ, Playing 11 में इन खिलाड़ियों को मौका देगी Team India