IND Vs AUS: टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बार्डर-गावस्कर सीरीज के बेहद ही रोमांचक बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस सीरीज में बुरी तरह से नाकाम रहे हैं और उसकी एक वजह आर अश्विन का बेहतरीन गेंदबाजी करना है. दोनों टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट खेला जाना है और इस मैदान की पिच पर स्पिनर्स को अतिरिक्त मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स का मुकाबला करने के लिए खास तैयारी कर ली है.
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रमण करने की सलाह दी गई है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से कहा गया है कि वह जिस तरह के शॉट्स खेलने में सक्षम हों, चाहे रिवर्स स्वीप या स्वीप, खेलें.
अश्विन इस सीरीज में अब तक 10 विकेट ले चुके हैं. पेन ने अश्विन की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा, "हमारे पास कुछ अच्छे प्लान हैं. यह सिर्फ मैदान पर जाकर हिम्मत के साथ प्लान को लागू करने की बात है. इसलिए अगर आप उस तरह के बल्लेबाज हो जो गेंदबाजों को हवा में मारना पसंद करते हो या उस तरह के बल्लेबाज हो जो स्पिनरों पर स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हो तो हम इस तरह से खेलने को प्रेरित कर रहे हैं."
वार्नर की होगी वापसी
पेन ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया. उन्होंने कहा, "हमने अपने बल्लेबाजों को सलाह दी है कि आप अपना खेल खेलें. मुझे लगता है कि हमने कई बार उन्हें अपने ऊपर हावी होने दिया और उन्हें हमारे ऊपर दबाव बनाने दिया. दबाव के साथ आप विकेट खोते हो. इसलिए यह अपने प्लान को लेकर स्पष्ट रहने की बात है. साथ ही उसे लागू करने की हिम्मत और अपने तरीके से खेलने की भी बात है."
बता दें कि तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में वार्नर की वापसी के अलावा विल पुकोवस्की को डेब्यू का मौका मिलना तय माना जा रहा है.
IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने किया Playing 11 का एलान, नवदीप सैनी करेंगे डेब्यू