IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी; ऋचा घोष ने किया डेब्यू, टीम इंडिया ने 2 ओवर में चटकाए 2 विकेट
IND-W vs AUS-W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है.

IND Women vs AUS Women: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई हुई है, जहां उन्हें टीम इंडिया के साथ एक टेस्ट, 3 वनडे, और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज आज यानी 21 दिसंबर से मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में शुरू हो चुकी है. इस मैच में भारत की ओर से ऋचा घोष ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है.
इस एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनका फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. भारत की दो ओपनिंग गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, और पूजा वस्त्राकर के पहले दो ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए, और मेहमान टीम शुरुआती कुछ मिनटों में ही बैकफुट पर आ गई.
टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
इस मैच के पहले ओवर में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की, और नॉन-स्ट्राइक पर खड़ी फोएबे लिचफील्ड एक भी गेंद खेले बिना जेमिमा रॉड्रिग्स और यस्तिका भाटिया की फील्डिंग के कारण रनआउट हो गईं. उनके बाद दूसरा ओवर पूजा वस्त्राकर ने किया, और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाज एलिस पेरी को सिर्फ 4 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
ऋचा घोष ने किया टेस्ट डेब्यू
इस ख़बर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन था. क्रीज़ पर बेथ मूनी और तालिया मैकग्राथ बल्लेबाजी कर रही थी. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया यहां से वापसी कर पाती हैं या नहीं, और भारतीय टीम शानदार शुरुआत का फायदा उठा पाती है या नहीं. बहरहाल, भारतीय टीम में पिछले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तीन खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स, शुभा सतीश, और रेणुका सिंह ठाकुर का टेस्ट डेब्यू हुआ था, और तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस टेस्ट मैच में ऋचा घोष को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. अब देखना होगा कि उनके लिए डेब्यू मैच कैसा जाता है.
🎥 A moment to savour, a moment of joy! ☺️ ☺️
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2023
The smile from @13richaghosh says it all as she gets her #TeamIndia Test cap 🙌 🙌
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #INDvAUS | @mandhana_smriti |@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NqK5L8c8Wf
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, लॉरेन चीटल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

