India vs Australia Pune Test 2017: ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारत को हराकर सीरीज में वापसी कर ली. होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 9 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली. वहीं टीम इंडिया का इंतजार बढ़ गया है. ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से तीन दिन के अंदर इंदौर टेस्ट जीता उससे मेहमानों की तारीफ हो रही है. यह पहली बार नहीं है जब कंगारुओं ने भारत की सरजमीं पर तीसरे दिन ही टेस्ट मैच जीता हो. 5 साल पहले साल 2017 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर हराया था. तब भी भारत अपने ही जाल में फंस गया था. संयोग देखिए उस वक्त भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ थे. 


5 साल पहले जब अपने जाल में फंसा भारत 


भारतीय बल्लेबाज हमेशा स्पिन ट्रैक पर खेलने में माहिर माने जाते हैं. दुनिया के हर क्रिकेट खेलने वाले देश का दस्तूर रहा है कि वह घरेलू सीरीज के दौरान अपने मन माफिक विकेट तैयार करवाता है. भारत भी इससे अलग नहीं हैं. साल 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत टेस्ट सीरीज खेलने आई. फरवरी 2017 में इस सीरीज का पहला मुकाबला पुणे में खेला गया. जाहिर है एमसीए की पिच स्पनिर्स के ज्यादा अनुकूल है. भारत को भरोसा था कि वह इस मुकाबले में कंगारुओं को आसानी से हरा देगा. लेकिन इसके ठीक उलटा हुआ.


उस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 और दूसरी इनिंग्स में 285 रन बनाए. स्पिनर खेलने में माहिर भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में 107 और दूसरी इनिंग्स में 109 रन ही बना पाए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे ही दिन 333 रन से हरा दिया. इंदौर टेस्ट की तरह इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की स्पिन बॉलिंग के आगे आत्मसमर्पण कर दिया था. तब ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने मैच में 12 विकेट लिए थे. 


फेल रही भारत की बैटिंग-बॉलिंग


पुणे में खेले गए इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए. पूरे मैच के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए. वहीं जयंत यादव संघर्ष करते रहे. बैटिंग की बात करें तो भारत की तरफ से केएल राहुल इकलौते बैटर थे जो अर्धशतक लगा पाए. केएल राहुल ने पहली पारी में 64 रन बनाए थे. वहीं दूसरी इनिंग्स में चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इस तरह इंदौर टेस्ट की तरह पुणे में स्पिन ट्रैक तैयार करने वाले भारत को मुंह की खानी पड़ी थी.  


यह भी पढ़ें:


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दोबारा स्टीव स्मिथ को बना देना चाहिए कप्तान? जानिए क्यों हर कोई कर रहा ये मांग