(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS Final: कौन भारी और कौन हल्का? ऐसा है टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टॉप-7 बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस
World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के सात में से चार बल्लेबाजों का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ लाजवाब रहा है. वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय गेंदबाजों को इन चार बल्लेबाजों की चुनौती से पार पाना होगा.
IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए वैसे तो टीम इंडिया की जीत का दावा मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद बल्लेबाजों के भारत के खिलाफ आंकड़े देखें तो थोड़ी चिंता होने लगती है. दरअसल, वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के दावेदार ऑस्ट्रेलिया के टॉप-7 बल्लेबाजों में से चार बल्लेबाजों का भारत के खिलाफ प्रदर्शन लाजवाब रहा है. कोई बल्लेबाजी औसत में लाजवाब है तो कोई स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे आगे है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में दमदार रहे भारतीय गेंदबाजों की आज निश्चित तौर पर अग्नि परीक्षा होने वाली है.
1. ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलिया का यह सलामी बल्लेबाज भारत के खिलाफ अब तक कुछ खास नहीं कर पाया है. ट्रेविड हेड ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं और इनमें महज 29.71 की औसत से 208 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.97 का रहा है. भारत के खिलाफ ट्रेविस का सर्वोच्च स्कोर 51 रन है.
2. डेविड वॉर्नर: यह विस्फोटक ओपनर भारत के लिए हमेशा से परेशानी का सबब रहा है. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 26 मैचों की 25 पारियों में 50.62 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 1215 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और नौ अर्धशतक जमाए हैं. वह भारत के खिलाफ 98.54 के स्ट्राइक रेट से रन जड़ते हैं. वॉर्नर आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय मैदानों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.
3. मिचेल मार्श: यह ऑलराउंडर भारत-ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन जड़ने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. इस मामले में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हिस्सा लेने वाला कोई भी बल्लेबाज उनके ईर्द-गिर्द भी नहीं है. वह टीम इंडिया के खिलाफ 65.42 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से रन जड़ते हैं. मिचेल मार्श ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 11 वनडे मैचों की 10 पारियों में 458 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं. भारत के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट भी लाजवाब है. वह 116 के स्ट्राइक रेट से रन जड़ते हैं.
4. स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज भारत के खिलाफ लंबे समय से लगातार बेहतर खेलता रहा है. इन्होंने भारत के खिलाफ 28 मैचों की 24 पारियों में 54.41 के दमदार बल्लेबाजी औसत से 1306 रन जड़े हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट भी 100.84 रहा है. स्मिथ अब तक भारत के खिलाफ 5 शतक और 6 अर्धशतक जमा चुके हैं. ये स्पिन के खिलाफ भी अच्छा खेल सकते हैं.
5. मार्नस लाबुशेन: टेस्ट क्रिकेट का यह धुरंधर वनडे में भारत के खिलाफ एवरेज परफॉर्मेंस वाला रहा है. इन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 13 मैचों की 11 पारियों में 35.18 की औसत और 89.37 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रहा है.
6. ग्लेन मैक्सवेल: यह स्टार ऑलराउंडर भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज है. मैक्सवेल भारत के खिलाफ 134 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन जड़ते हैं. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों में स्ट्राइक रेट के मामले में उनके आसपास कोई नहीं है. उनके बाद मिचेल मार्श का नंबर आता है जो भारत के खिलाफ 116 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 31 मैचों की 30 पारियों में 941 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 34.85 रहा है.
7. जोस इंगलिस: ऑस्ट्रेलिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसी साल भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला है. वह टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं और इनमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 25.66 और स्ट्राइक रेट 95 रहा है. उन्होंने एक बार भारत के खिलाफ 45 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...