IND vs AUS: भारत के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंदर भारतीय स्पिनरों को लेकर खौफ साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इसीलिए वो बेंगलुरु के समीप अलूर क्रिकेट ग्राउंड में नेट्स के दौरान लगातार स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वहीं इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए रविचंद्रन अश्विन एक सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं उनकी गेंदबाजी के खिलाफ भी टीम एक खास रणनीति के साथ अभ्यास कर रही है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अश्विन की गेंदबाजी के खिलाफ तैयारी के लिए पहले नेट्स में उन्हीं के जैसे एक्शन वाले बड़ौदा के स्पिन गेंदबाज महेश पिथिया को अपने साथ बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया था. वहीं अब उन्होंने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भी अपनी तैयारी के लिए जम्मू-कश्मीर टीम के स्पिन गेंदबाज आबिद मुश्ताक को भी नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है.


आबिद मुश्ताक को लेकर बात की जाए तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में खेले 7 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनके अभी तक के करियर को लेकर बात की जाए तो आबिद ने सिर्फ 20 रणजी मैचों में 19.63 के औसत से कुल 71 विकेट अपने नाम किए हैं.


अश्विन के खतरे से निपटने के लिए महेश पिथिया के सामने कर रहे अभ्यास


कंगारू टीम को इस टेस्ट सीरीज भारतीय पिचों पर अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर की स्पिन चौकड़ी से निपटना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन का सामना करने के लिए उन्हीं के जैसे एक्शन वाले गेंदबाज महेश पिथिया को अपने साथ शामिल किया है.


महेश पिथिया हू-ब-हू अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं और इसी कारण नेट्स पर स्टीव स्मिथ से लेकर मार्नश लाबुशेन भी उनकी गेंदों का जमकर अभ्यास करते दिखाई दिए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन और जडेजा का गेंद से अभी तक घरेलू पिच पर काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.


ये भी पढ़े...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सूर्यकुमार को मिलेगा डेब्यू का मौका, इंस्टा स्टोरी ने किया कंफर्म!