(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगा जुर्माना, टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी कटे
बॉक्सिंग डे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट भी काटे.
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing day test) में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोहरा झटका लगा. पहले तो भारत ने उसे आठ विकेट से हराया. इसके बाद धीमी ओवर गति के लिए उसपर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगा. इसके साथ ही आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC world test championship) के चार प्वाइंट भी काटे. मैच रैफरी डेविड बून ने पाया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके हैं, जिसके बाद टिम पेन की टीम को यह सजा सुनाई गई.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है."
बयान के अनुसार, "इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खेलने के हालात के नियम 16.11.2 के अनुसार टीम पर प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए दो अंक का जुर्माना लगाया जाता है. नतीजतन, ऑस्ट्रेलिया के कुल अंकों से चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट दिए गए."
आईसीसी ने कहा, "पेन ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली. इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.’’ ये आरोप मैदानी अंपायरों ब्रूस आक्सेनफोर्ड और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर गेरार्ड एबूड ने लगाए थे."
बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया (0.766) जीते हुए प्रतिशत अंकों के आधार पर अभी शीर्ष पर चल रहा है जबकि उसके बाद भारत (0.722) और न्यूजीलैंड (0.625) का नंबर आता है.
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को इस तरह मिली हार
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 195 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. इसके बाद पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं कर सके और पूरी टीम 200 रन ही बना सकी. इस तरह भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 70 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच अब चार जनवरी से कैनबरा में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में हो सकती है डेविड वॉर्नर की वापसी, कप्तान टिम पेन ने दिए संकेत IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानें किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया कौनसा कीर्तिमान