IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे मैच में अपनाएगी खास रणनीति, जानकर हैरान रह जाएंगे
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम रणनीति बनाने में जुटी है. अगले मैच के लिए टीम गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है. वहीं वॉर्नर की वापसी भी अच्छा संकेत है.
नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है. दोनों टीमों ने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में से एक-एक मैच में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों की निगाह तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर है. एक तरह जहां भारतीय टीम विराट कोहली की गैरमौजूदगी में खेल रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी से मजबूती मिली है. हालांकि पिछले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान पैट कमिंस ने बताया है कि अगले मैच में टीम किस तरह की रणनीति अपनाएगी. तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में सात जनवरी से शुरू होगा.
तीसरे मैच की रणनीति में जुटी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत के खिलाफ दूसरा मैच गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले मैच की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया गेंदबाजी में बदलाव करने पर विचार कर रही है. टीम के उप-कप्तान पैट कमिंस के मुताबिक अगले मैच में टीम सिर्फ एक ही स्पिनर लेकर मैदान पर उतर सकती है. एससीजी की पिच आस्ट्रेलिया की बाकी पिचों की तुलना में स्पिन की मददगार होती है, लेकिन इससे बावजूद इस बार टीम अलग एक्सपेरिमेंट करेगी.
कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
आस्ट्रेलियाई टीम में मार्नस लाबुशैन हैं जो लेग स्पिन करते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया वही गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकती है जो उसने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उतारा था. कमिंस ने कहा कि वह टीम के गेंदबाजी आक्रमण से काफी प्रभावित हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि टीम शायद गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव न करे. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच एससीजी पर सात जनवरी से शुरू होगा.