IND vs AUS: इस मामले में आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं अक्षर पटेल, महज तीन विकेट की है दरकार
Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
![IND vs AUS: इस मामले में आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं अक्षर पटेल, महज तीन विकेट की है दरकार IND vs AUS Axar Patel needs 3 wickets to Equal R Ashwin Record of Fastest Indian to get 50 Test wickets IND vs AUS: इस मामले में आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं अक्षर पटेल, महज तीन विकेट की है दरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/58260b1d81fac5a25e8a78c9f29173021675857004263300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल (Axar Patel) के पास एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. अगर चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में उन्हें एक मैच में भी मौका मिल जाता है और वह कम के कम तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
आर अश्विन ने महज 9 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए थे. भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने के मामले में वह टॉप पर हैं. वहीं, अक्षर पटेल अब तक 8 टेस्ट मैचों में 47 विकेट झटक चुके हैं. वह इस बड़ा मुकाम की बराबरी करने से महज 3 विकेट दूर हैं.
ऐसा रहा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड
अक्षर पटेल ने पूरे दो साल पहले टेस्ट डेब्यू किया था. फरवरी 2021 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला था. अब तक इस स्पिन ऑलराउंडर ने 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 14.29 के लाजवाब बॉलिंग एवरेज से विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार टेस्ट में 5-5 विकेट और एक बार 10 विकेट भी हासिल किए हैं. अक्षर ने टेस्ट मैचों में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है. 8 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 22.63 की औसत से 249 रन बनाए हैं. वह एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
प्लेइंग-11 में मिल सकता है मौका
नागपुर की पिच पर स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलने के आसार हैं. ऐसे में भारतीय टीम यहां दो से तीन स्पिनर खिला सकती है. भारत के पास स्क्वाड में स्पिनर के लिए चार विकल्प मौजूद हैं. इसमें आर अश्विन का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. यहां दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल को तरजीह दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)