IND Vs AUS Boxing Day Test Match: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए और उन्हें अब स्कैन के लिए ले जाया गया है. इससे पहले टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो चुके हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में अपना चौथा ओवर डालते हुए उमेश यादव को परेशानी हुई थी. बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया है कि बोर्ड की मेडिकल टीम ने उमेश की चोट पर नज़र बना रखी है और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है.



अपने पहले स्पेल के चौथे ओवर की तीसरी गेंद डालने के बाद ही उमेश यादव मैदान के बाहर चले गए थे. उमेश यादव की चोट की गंभीरता को देखकर यह तो साफ है कि तीसरे दिन वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं देंगे. इस मैच में आगे उमेश यादव गेंदबाजी करेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


बता दें कि टीम इंडिया के लिए उमेश यादव का चोटिल होना बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. उमेश यादव इस दौरे पर टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. ईशांत शर्मा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा नहीं पाए थे, जबकि मोहम्मद शमी भी इस दौरे से बाहर हो चुके हैं.


बॉक्सिंग डे टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 131 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम 0-1 से पीछे है.


IND Vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की संभावना बढ़ी, पुराना रिकॉर्ड है बेहद ही खास