IND Vs AUS: 7 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया नई मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया है. बीसीसीआई ने भी अब इस मामले की जांच के आदेश दिया हैं.


बीसीसीआई उस वीडियो की जांच करेगी जिसमें पांचों क्रिकेटर मेलबर्न में एक बीबीक्यू रेस्टोरेंट के सिक्रेट किचन में दिखाई दे रहे हैं जबकि इजाजत सिर्फ बाहर बैठकर खाने की है. खिलाड़ियों को बाहर जाने की इजाजत है, लेकिन वह रेस्टोरेंट के बाहर ही रह सकते हैं.


सिनडी मॉर्निग हेराल्ड और द एज से रेस्टोरेंट के स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की है कि खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट का दौरा किया और अंदर बैठे. नवदीप सिंह नाम के एक भारतीय प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों का 118.69 डालर के बिल का भुगतान किया. उन्होंने खिलाड़ियों की शॉपिंग की भी पिक्चर पोस्ट की हैं.


विक्टोरिया में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले


रेस्टोरेंट में किए गए इस उल्लंघन को काफी गंभीर माना जा रहा क्योंकि हाल ही में विक्टोरिया में, जहां मेलबर्न है और सिडनी में जहां सात जनवरी से टेस्ट मैच खेला जाना है वहां कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं.


सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, "बीसीसीआई इस वीडियो की जांच कर रही है. बीसीसीआई के एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया से इस पर जवाब मांगा था लेकिन अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है."


इन पांचों खिलाड़ियों पर क्या कार्रवाई होगी इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन खिलाड़ियों को हालांकि सिडनी रवाना होने से पहले कोविड टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है.


Sourav Ganguly Hospitalised: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत बिगड़ी, कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में हुए एडमिट